Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BCCI New Player Rule: जिस नियम के खिलाफ हैं विराट कोहली, गौतम गंभीर ने बीसीसीआई का कर दिया समर्थन; कही यह बात

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 11:40 PM (IST)

    बीसीसीआई के पारिवारिक नियम पर विराट कोहली के बयान के बाद गौतम गंभीर ने क्रिकेट बोर्ड द्वारा खिलाड़ियों के लिए लागू किए गए नए नियमों का समर्थन किया है। बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद यह नया नियम लागू किया था। हेड कोच ने कहा कि खिलाड़ियों का ध्यान खेल पर होना चाहिए।

    Hero Image
    कोहली हैं खिलाफ गौतम गंभीर ने कर दिया समर्थन। फोटो- PTI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय कोच गौतम गंभीर ने बीसीसीआई के नए पारिवारिक नियम का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का एकमात्र उद्देश्य देश के लिए क्रिकेट खेलना और गौरवान्वित करना है। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 से हार के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद बीसीसीआई ने एक नया नियम लागू किया। इसके तहत खिलाड़ियों के साथ परिवारों के समय को सीमित कर दिया गया है। संशोधित नियमों के अनुसार, 45 दिन या उससे ज्यादा समय तक चलने वाले टूर्नामेंटों के दौरान परिवार केवल 14 दिनों के लिए ही खिलाड़ियों के साथ रह सकते हैं। छोटे दौरों के लिए परिवार के ठहरने की सीमा अधिकतम सात दिनों तक सीमित है।

    विराट कोहली हैं खिलाफ

    बता दें कि विराट कोहली इस नियम के खिलाफ काफी मुखर रहे और उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें यह नियम पसंद नहीं है। कोहली ने कहा कि वह अपने कमरे में वापस जाकर परिवार के बिना उदास होकर बैठना नहीं चाहते।

    गौतम गंभीर ने किया समर्थन

    अब तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चेतेश्वर पुजारा से एक खास बातचीत में गंभीर ने कहा कि खिलाड़ियों को पता होना चाहिए कि वे छुट्टी पर नहीं हैं। बल्कि देश का प्रतिनिधित्व करने आए हैं। भारतीय कोच ने स्वीकार किया कि उन्हें परिवार के साथ रहने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मुख्य ध्यान क्रिकेट पर होना चाहिए और खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होना चाहिए।

    मैं परिवार के खिलाफ नहीं

    गंभीर ने कहा, परिवार महत्वपूर्ण हैं, लेकिन आपको एक बात समझनी होगी। आप यहां एक उद्देश्य के लिए हैं। यह कोई छुट्टी नहीं है। ड्रेसिंग रूम में या इस दौरे में बहुत कम लोग हैं जिन्हें देश को गौरवान्वित करने का अवसर मिलता है। इसलिए हां, मैं परिवारों के साथ न होने के खिलाफ नहीं हूं।

    यह भी पढ़ें- नहीं जाएगी मासूमों की जान... BCCI का अहम कदम; IPL ट्रॉफी सेलिब्रेशन के लिए तैयार की सख्त गाइडलाइन्स

    यह भी पढ़ें- BCCI ने बनाए नये नियम, पत्नी-गर्लफ्रेंड के बाद भारतीय खिलाड़ी इन लोगों को विदेश नहीं ले जा पाएंगे अपने साथ