Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI ने बनाए नये नियम, पत्नी-गर्लफ्रेंड के बाद भारतीय खिलाड़ी इन लोगों को विदेश नहीं ले जा पाएंगे अपने साथ

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 04:34 PM (IST)

    बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को एक और बड़ा झटका दिया है। हाल ही में समाप्त हुई मीटिंग में चर्चा के बाद यह खबर है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने शेफ हेयर स्टाइलिस्ट पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड कुक को साथ नहीं ले जा सकेंगे। इससे पहले बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के परिवार के लिए नए नियम बनाए थे। इसके तहत खिलाड़ियों का परिवार पूरे दौरे पर उनके साथ नहीं रह पाएगा।

    Hero Image
    बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए बनाए नये नियम।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को खबर आई कि भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने शेफ, हेयर स्टाइलिस्ट, पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड, कुक को साथ नहीं ले जा सकेंगे। इससे पहले बीसीसीआई ने नया नियम बनाते हुए कहा कि खिलाड़ियों की पत्नी और गर्लफ्रेंड टीम के साथ यात्रा नहीं कर पाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है। हाल ही में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के परिवार के लिए कुछ नियम बनाए। अब खिलाड़ी अपने पर्सनल काम के लिए शेफ, हेयर स्टाइलिस्ट, पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड, कुक को साथ नहीं ले जा सकेंगे।

    परिवार के लिए बनाया नया नियम

    अब पूरे दौरे तक खिलाड़ियों के साथ नहीं रह पाएंगे। हाल ही में बीसीसीआई की मीटिंग में चर्चा हुई है। इससे पहले खिलाड़ियों की पत्नी और परिवार की यात्रा पर रोक लगाने का फैसला किया था। इसके तहत बीसीसीआई ने नया नियम बनाया कि अगर दौरा 45 दिन का है तो खिलाड़ियों की फैमिली या पत्नी उनके साथ 14 दिन तक ही रह पाएंगी।

    वहीं, अगर दौरा छोटा हुआ तो परिवार 7 दिन से ज्यादा नहीं रह पाएगा। सवाल ये है कि बीसीसीआई ने ये सब करने का फैसला क्यों किया है? आखिर बीसीसीआई को खिलाड़ियों के करीबियों से क्या दिक्कत आ गई? यह तो बीसीसीआई ही बता सकता है। 

    घरेलू क्रिकेट खेलने पर दिया जोर

    इतना ही नहीं बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी क्रिकेटरों को घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया था। इस नियम पर बीसीसीआई अभी भी कायम है। 

    मीटिंग में बीसीसीआई पदाधिकारियों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्‍टर अजित अगरकर शामिल हुए थे। बैठक में भारतीय प्‍लेयर्स के घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर दिया गया। अब इसक असर भी देखने को मिल रहा है। रोहित शर्मा रणजी मैच के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है। 

    विराट दिल्ली की टीम शामिल

    वहीं, दिल्ली ने रणजी मैच के लिए विराट कोहली को अपने स्क्वाड में शामिल किया है। हालांकि, वह मैच खेलेंगे या नहीं यह देखने वाली बात होगी। वहीं, टीम के अन्य सीनियर खिलाड़ी भी रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दे सकता हैं। 

    यह भी पढ़ें- BCCI की फटकार के बाद लाइन पर आए भारतीय खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी में जान लगाकर अपनी जगह बचाएंगे

    comedy show banner
    comedy show banner