Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BCCI की फटकार के बाद लाइन पर आए भारतीय खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी में जान लगाकर अपनी जगह बचाएंगे

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 11:35 PM (IST)

    Ranji Trophy 2025 बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम को बुरी तहर हार मिली। ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराया। इस हार के बाद बीसीसीआई की समीक्षा बैठक हुई। इस मीटिंग में बीसीसीआई पदाधिकारियों के साथ ही रोहित शर्मा गौतम गंभीर और अजित अगरकर शामिल हुए। इस मीटिंग में भारतीय प्‍लेयर्स के घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर दिया गया।

    Hero Image
    ऑस्‍ट्रेलिया में फेल रहे थे भारतीय खिलाड़ी। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम की हार के बाद बीसीसीआई की समीक्षा बैठक हुई। इस मीटिंग में बीसीसीआई पदाधिकारियों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्‍टर अजित अगरकर शामिल हुए। बैठक में भारतीय प्‍लेयर्स के घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर दिया गया। अब इसक असर भी देखने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 जनवरी से शुरू होंगे अगले दौर के मैच

    रणजी ट्रॉफी के अगले दौर से पहले कई प्‍लेयर्स ने अपने को उप‍लब्‍ध बताया है। रणजी ट्रॉफी का अगला दौर 23 जनवरी से शुरू हो रहा है। इससे पहले मंगलवार को कप्‍तान रोहित शर्मा ने मुंबई टीम के साथ प्रैक्टिस की। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि रोहित मुंबई के अगले मैच में जम्‍मू के खिलाफ खेल सकते हैं।

    शाम होते-होते खबर आई कि सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं। इतना ही नहीं विराट कोहली को भी रणजी ट्रॉफी के अगले दौर के लिए दिल्‍ली की टीम में शामिल किया गया है।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से पहले भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से लौटा बल्‍लेबाज हुआ चोटिल

    यशस्‍वी ने एमसीए को दी जानकारी

    यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और कोच ओंकार साल्वी को सूचित किया है कि वह 23 जनवरी को मुंबई में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले जाने वाले टीम के अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। एमसीए के एक अधिकारी ने कहा, चयन समिति आने वाले दिनों में मुंबई टीम का चयन करेगी।

    22 जनवरी से भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जायसवाल इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्‍सा नहीं हैं। वह बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई टीम के अभ्यास सत्र में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

    शुभमन गिल और ऋषभ पंत को भी इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। ऐसे में यह दोनों प्‍लेयर भी 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के अगले दौरा में मैदान में उतर सकते हैं। डीडीसीए सचिव ने पुष्टि की कि ऋषभ पंत इस रणजी ट्रॉफी के अगले मैच के लिए राजकोट में दिल्‍ली टीम में शामिल होंगे।

    ये भी पढ़ें: Sanju Samson खेलना चाहते थे यह टूर्नामेंट, पर फंस गया पेंच; अब Champions Trophy 2025 से भी धो सकते हैं हाथ

    comedy show banner
    comedy show banner