Champions Trophy 2025 से पहले भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटा बल्लेबाज हुआ चोटिल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी के इस इवेंट से पहले स्टार भारतीय बल्लेबाज चोटिल हो गया है। यह खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा था। हालांकि यह बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठा रहा था। उसे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी के इस इवेंट से पहले स्टार भारतीय बल्लेबाज चोटिल हो गया है। यह खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा था। हालांकि, यह बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठा रहा था। उसे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
सरफराज खान हैं चोटिल
यह बल्लेबाज कोई और नहीं मिडिल ऑर्डर बैटर सरफराज खान है। सरफराज खान चोट के कारण रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में नहीं खेलते नजर आएंगे। रणजी ट्रॉफी का अगला दौर 23 जनवरी से शुरू हो रहा है और 26 जनवरी तक खेला जाएगा। इस दौरान मुंबई टीम का सामना जम्मू कश्मीर से होगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।
सरफराज की पसली में फ्रैक्चर
मुंबई के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को सूचित किया है कि उनकी पसली में फ्रैक्चर है और वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। चोट की सटीक सीमा स्पष्ट नहीं है। सरफराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
अगला दौर में नहीं खेलेंगे सरफराज
एमसीए अधिकारी ने कहा, "उनकी एक पसली में चोट है। उन्होंने हमें सूचित किया है कि वह रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में नहीं खेलेंगे। चूंकि वह बीसीसीआई के साथ अनुबंधित है, इसलिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी उसका मेडिकल मूल्यांकन करेगी और हमें सूचित करेगी।"
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पहली बार दुबई में वनडे नहीं खेलेंगे भारत-पाकिस्तान, पहले भी इतनी दफा हो चुकी है टक्कर
पिछले साल सरफराज खान ने किया था डेब्यू
- सरफराज खान फरवरी, 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
- उन्होंने अपने करियर में अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं।
- इस दौरान 11 पारियों में सरफराज खान ने 37.10 की औसत और 74.94 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए थे।
- टेस्ट में सरफराज खान ने 3 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक भी लगाया है।
- क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 150 रन है।
- उन्होंने अभी तक वनडे और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं किया है।
- सरफराज खान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 54 मैच खेले हैं।
- इस दौरान 82 पारियों में उन्होंने 65.61 की औसत 70.73 की स्ट्राइक रेट से 4593 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से पहले आई बड़ी खबर, Virat Kohli और Rishabh Pant खेलेंगे रणजी ट्रॉफी!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।