Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 से पहले आई बड़ी खबर, Virat Kohli और Rishabh Pant खेलेंगे रणजी ट्रॉफी!

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 04:19 PM (IST)

    बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली ने 190 रन बनाए थे। इस दौरान उन्‍होंने 1 शतक भी लगाया था। अन्‍य सभी मैचों में विराट फीके रहे थे और वह एक ही गलती कर आउट हुए थे। ऐसे में मांग उठी की विराट को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। अब खबर आ रही है कि विराट कोहली दिल्‍ली की ओर से रणजी ट्राफी का अगला राउंड खेल सकते हैं।

    Hero Image
    खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट कोहली। इमेज- सोशल मीडिया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में सीनीयर भारतीय क्रिकेटर्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। कप्‍तान रोहित शर्मा ने जहां मैच में 31 रन तो विराट कोहली ने 190 रन बनाए थे। ऐसे में इस बात पर जोर दिया गया कि इन प्‍लेयर्स को अब घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड से पहले मुंबई टीम के साथ अभ्‍यास शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट को भी खेलना चाहिए

    मुंबई के क्रिकेटरों का उदाहरण देते हुए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के सचिव अशोक शर्मा का कहना है कि विराट कोहली को भी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए खेलना चाहिए। रणजी ट्रॉफी के आखिरी दो राउंड के लिए दिल्ली की संभावित टीम में कोहली और ऋषभ पंत के नाम हैं।

    विराट-पंत का लिस्‍ट में नाम

    अशोक शर्मा ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, "विराट और ऋषभ दोनों के नाम संभावित सूची में हैं। रणजी ट्रॉफी शिविर चल रहा है। विराट को मुंबई के क्रिकेटरों से प्रेरणा लेनी चाहिए और जब भी वह उपलब्ध हों, घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलना चाहिए। मुंबई में हमेशा से एक ऐसी संस्कृति रही है जहां उनके भारतीय खिलाड़ी जब भी उपलब्ध होते हैं, रणजी मैचों के लिए आते हैं। दिल्ली में इसका अभाव है। बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए। मुझे लगता है कि विराट और ऋषभ को कम से कम एक मैच खेलना चाहिए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा करेंगे।"

    ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने मुंबई टीम के साथ किया अभ्यास, क्या रणजी ट्रॉफी में आएंगे नजर?

    रोहन जेटली ने भी दिया जोर

    डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली का कहना है कि "फिट और उपलब्ध" कोहली और पंत को रणजी ट्रॉफी खेलना चाहिए, लेकिन अन्य फैक्‍टर भी हैं। जेटली ने कहा, "उन्हें ऐसा करना चाहिए, लेकिन बहुत सारी चीजें हैं। जितना क्रिकेट वे खेल रहे हैं, उन्हें अपनी फिटनेस को टॉप पर रहने के लिए कई फैक्‍टर देखने होंगे।"

    घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता

    उन्होंने कहा, "घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेना काफी जरूरी है। अगर आप नेश्‍नल ड्यूटी पर हैं, तो जाहिर तौर पर कोई भाग नहीं ले सकता, लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो उन्हें भाग लेना चाहिए। खिलाड़ियों का मैनेजमेंट एनसीए और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा किया जाता है, इसलिए उनके वर्कलोड मैनेजमेंट आदि के आधार पर कई चीजें होती हैं, लेकिन वे घरेलू क्रिकेट को अपनी प्राथमिकता सूची में रखेंगे, जो काफी महत्वपूर्ण है।"

    ये भी पढ़ें: गंभीर बोले- हर किसी को डोमेस्टिक खेलना चाहिए, जानें विराट और रोहित ने कितने साल से नहीं खेला घरेलू क्रिकेट