Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर बोले- हर किसी को डोमेस्टिक खेलना चाहिए, जानें विराट और रोहित ने कितने साल से नहीं खेला घरेलू क्रिकेट

    बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय को 3-1 से मात दी। सिडनी में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्‍ट को कंगारू टीम ने 6 विकेट से जीता। सीरीज में कप्‍तान रोहित शर्मा का विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। विराट कोहली ने बस 1 शतक लगाया इसके अलावा वह कुछ खास नहीं कर पाए।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 05 Jan 2025 11:45 AM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लंबे समय से नहीं खेला डोमेस्टिक क्रिकेट। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को 3-1 से हराया। सिडनी में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्‍ट को कंगारू टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया। सीरीज में कप्‍तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। इतना ही नहीं 1 शतक को छोड़कर विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर ने घरेलू क्रिकेट खेलने के बात कही

    सिडनी टेस्‍ट खत्‍म होने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए आए। इस दौरान गंभीर ने कहा, "हर किसी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। अगर आप रेड बॉल क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो आपको घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।"

    भारतीय टीम में पहले भी घरेलू क्रिकेट खेलने की मांग उठ चुकी है। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भी उन्‍होंने कहा था कि सभी प्‍लेयर घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। हालांकि, सीनियर प्‍लेयर जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय से डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेले हैं।

    13 साल से नहीं खेले विराट

    विराट कोहली करीब 13 साल से और रोहित शर्मा 9 साल से घरेलू क्रिकेट नहीं खेले हैं। बता दें कि कोहली ने 2-5 नवंबर 2012 को आखिरी घरेलू क्रिकेट खेला था। रणजी ट्रॉफी का यह मैच दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश के बीच खेला गया था।

    इस मैच में विराट कोहली वीरेंद्र सहवाग की कप्‍तानी में खेले थे। 4 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने उतरे विराट ने पहली पारी में 14 रन और दूसरी पारी में 43 रन बनाए थे। हालांकि, यूपी ने इस मैच में दिल्‍ली को 6 विकेट से मात दी थी।

    इसके बाद विराट ने खेले 113 टेस्‍ट

    5 नवंबर 2012 के बाद से विराट ने 113 टेस्‍ट खेले हैं। इस दौरान उन्‍होंने 47.37 की औसत से 8527 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं आखिरी घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद से विराट ने 205 वनडे और 109 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान वनडे में विराट ने 61.09 की औसत से 10020 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं उन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल में 3725 रन बनाए।

    2016 से नहीं खेला घरेलू क्रिकेट

    रोहित शर्मा ने आखिरी घरेलू क्रिकेट 10-14 सितंबर 2016 के बीच खेला था। दलीप ट्रॉफी का यह मैच इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच हुआ था। रोहित शर्मा गौतम गंभीर की कप्‍तानी की इंडिया ब्लू का हिस्‍सा थे। मुकाबले की पहली पारी में रोहित ने 30 रन और दूसरी पारी में 32 रन बनाए थे। इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड को 355 रन से हराया था।

    ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ड्रेसिंग रूम में मनमुटाव की खबरों पर Gautam Gambhir ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- मेरा काम खुश रखना...