Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: पहली बार दुबई में ODI नहीं खेलेंगे भारत-पाकिस्‍तान, पहले भी इतनी दफा हो चुकी है टक्‍कर

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 06:13 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। इस दिन भारत की टक्‍कर बांग्‍लादेश से होगा। इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्‍तान के बीच दुबई में घमासान होगा। यह मुकाबला दुबई इंटरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैदान पर दोनों टीमों के हेड टू हेड के आंकड़े क्‍या हैं।

    Hero Image
    दुबई में पाकिस्‍तान के लिए आसान नहीं होगी जीत। इमेज- सोशल मीडिया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंतजार की घड़ियां धीरे-धीरे खत्‍म हो रही हैं। हर गुजरते दिन के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 करीब आती जा रही है। 8 साल बाद वापसी कर रहे इस टूर्नामेंट को देखने के लिए फैंस काफी बेताव हैं। टूर्नामेंट से ज्‍यादा भारतीय और पाकिस्‍तानी फैंस को दोनों टीमों के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 फरवरी से होगी शुरुआत

    • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी।
    • भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को करेगी।
    • इस दिन टीम का सामना बांग्‍लादेश से होगा।
    • इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्‍तान के बीच दुबई में घमासान होगा।
    • टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्‍तान के पास है।
    • हालांकि, सुरक्षा कारणों के चलते भारत सरकार ने अपनी टीम पाकिस्‍तान नहीं भेजने का एलान किया था।
    • ऐसे में भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में होने हैं।

    दुबई में तीसरी बार वनडे खेलेंगे भारत-पाकिस्‍तान

    भारत और पाकिस्‍तान पहली बार दुबई में वनडे मैच नहीं खेलेंगे। इससे पहले भी दोनों टीमें इस मैदान पर टकरा चुकी हैं। दुबई इंटरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम पाकिस्‍तान पर भारी पड़ती है। इस मैदान पर पाकिस्‍तान टीम ने भारत को कोई भी वनडे मैच नहीं हराया है।

    दुबई स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के बीच अब तक 2 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं। ऐसे में भारतीय टीम इसी प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए एक बार फिर पाकिस्‍तान टीम को धूल चटाना चाहेगी।

    एशिया कप 2018 में हुआ था आमना-सामना

    एशिया कप 2018 के दौरान भारत और पाकिस्‍तान टीम दुबई में टकराई थी। दोनों ही टीमों को ग्रुप ए में रखा गया था। ग्रुप स्‍टेज के 5वें मैच में रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को 8 विकेट से हराया था। इसके बाद सपर-4 में एक बार फिर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। इस बाद टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान को 9 विकेट से शिकस्‍त दी थी।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 में भारतीय टीम की जीत तय! दुबई स्‍टेडियम के आंकड़ों ने लगा दी मुहर

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का शेड्यूल

    • 20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
    • 23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
    • 2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

    ये भी पढ़ें: 8 साल बाद हो रही Champions Trophy की वापसी, पाकिस्‍तान को सौंपी गई मेजबानी, जानें टूर्नामेंट से जुड़ी A To Z जानकारी

    comedy show banner
    comedy show banner