Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं जाएगी मासूमों की जान... BCCI का अहम कदम; IPL ट्रॉफी सेलिब्रेशन के लिए तैयार की सख्त गाइडलाइन्स

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 11:31 AM (IST)

    आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल मैच जीतने के एक दिन बाद आरसीबी ने बेंगलुरु में जीत का जश्न मनाया था, लेकिन ये जश्न 11 लोगों की जान का कारण बन जाएगा, इसका किसी को भी अंदाजा नहीं था। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंदर जश्न चल रहा था और स्टेडियम के बाहर लोगों की जान जा रही थी। बेंगलुरु (Bengaluru Stampede) में मची भगदड़ को देखते हुए अब बीसीसीआई ने कुछ गाइडलाइन्स तैयार की हैं। अब आईपीएल जीतने के बाद कोई इवेंट या रोड परेड के लिए बीसीसीआई (BCCI New Rules) से टीमों को परमिशन लेनी होगी।

    Hero Image

    BCCI की सख्त गाइडलाइन्स तैयार, फिर नहीं होगा बेंगलुरु भगदड़ जैसा हाल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। BCCI New Rules for IPL Celebration: 4 जून 2025, जब बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी के पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के जश्न में भगदड़ मची और इस दौरान 11 मासूमों ने अपनी जान गंवाई। इस दिन जो हुआ वह क्रिकेट जगत के लिए एक बदनुमा दाग की तरह था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेडियम की क्षमता 35 हजार लोगों की थी, जबकि करीब 3 लाख लोग बाहर जमा थे। ऐसे में एंट्री को लेकर भीड़ बेकाबू हुई, पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज करके खदेड़ा, लेकिन इस भगदड़ में 11 लोगों की जान चले गई।

    अब आरसीबी के विक्ट्री सेलिब्रेशन(RCB Victory Celebration) के दौरान हुई घटना को देखते हुए बीसीसीआई सख्त कदम उठाने जा रही है, ताकि इस तरह की लापरवाही भविष्य में ना हो सके। 

    BCCI ने तैयार की ये सख्त गाइडलाइन्स

    दरअसल, 3 जून 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार आईपीएल (IPL) का खिताब अपने नाम किया। 17 साल बाद पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने के बाद आरसीबी ने बेंगलुरु (Bengaluru Stampede) में विक्ट्री परेड निकाला था, जिसमें हुई भगदड़ ने 11 लोगों की जान ले ली। अब इस भगदड़ को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने सख्त गाइडलाइन तैयार (IPL Celebration Guidelines) की है:-

    • किसी भी टीम को खिताब जीतने के 3-4 दिन के भीतर जश्न मनाने की इजाजत नहीं होगी।
    • जल्दबाजी और खराब प्रबंधन वाले आयोजनों से बचने के लिए त्वरित बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी।
    • किसी भी विक्ट्री आयोजन से पहले टीमों को बीसीसीआई से औपचारिक अनुमति लेनी होगी।
    • बोर्ड की पूर्व लिखित अनुमति के बिना कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता।
    • अनिवार्य 4 से 5 स्तरीय सुरक्षा प्रोटोकॉल
    • सभी स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों का होगा जरूरी।
    • हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल तक टीम सख्त सुरक्षा में रहेगी।
    • पूरे आयोजन कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों और कर्मचारियों के लिए पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करना।
    • जिला पुलिस, राज्य सरकार और स्थानीय अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी
    • कानूनी रूप से और सुरक्षित रूप से आगे बढ़ने के लिए सभी समारोहों को नागरिक और कानून प्रवर्तन निकायों द्वारा हरी झंडी दी जानी चाहिए।

    बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इंडिया टुडे से बातचीत में ये साफ कहा है कि आईपीएल के बाद सार्वजनिक रूप से जश्न मनाने की इच्छा रखने वाली सभी टीमों के लिए औपचारिक दिशा-निर्देश अब अनिवार्य होंगे। 

    यह भी पढ़ें: BCCI को लगा तगड़ा झटका, होगा 500 करोड़ का नुकसान! IPL से जुड़ा है पूरा मामला

    comedy show banner
    comedy show banner