IND vs ENG: बुमराह गंवा रहे थे पंजे का मौका, गिल ने किया कप्तानी वाला फैसला और बदल दी किस्मत
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। इस दौरान ऐसा कुछ हो गया कि बुमराह पांच विकेट हासिल करने का मौका खो सकते थे लेकिन कप्तान गिल के एक फैसले ने ऐसा होने से बचा लिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स के लीडरबोर्ड पर अपना नाम लिखवाया है। उन्होंने इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट लिए हैं। इस मैदान पर शतक जमाने वाले या पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी का नाम यहां के लीडरबोर्ड पर लिखा जाता है। बुमराह के काम नहीं कर पाते अगर शुभमन गिल एक फैसला नहीं लेते तो।
बुमराह ने विकेट लेने का एक मौका गंवा दिया था। ये गिल ही थे जिन्होंने बुमराह की बात नहीं मानी और कप्तान होते हुए अपना रौब दिखा एक ऐसा फैसला किया जिसने बुमराह की झोली में विकेट डाल दिया। इसी कारण बुमराह पांच विकेट लेने की संख्या तक पहुंच सके।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: क्रिकेट के मक्का में चला जसप्रीत बुमराह का सिक्का, तोड़ दिया कपिल देव का रिकॉर्ड
गिल ने दिलाया विकेट
बुमराह ने इंग्लैंड के अहम विकेट आउट किए। 88वां ओवर लेकर आए बुमराह ने पहली ही गेंद पर शतकवीर जो रूट को पवेलियन की राह दिखाई। इसके अगली ही गेंद पर उन्होंने क्रिस वोक्स को पवेलियन भेजा। हालांकि, ये विकेट बुमराह गंवा सकते थे। दरअसल, गेंद वोक्स के बल्ले के पास से होकर ध्रुव जुरेल के पास गई। भारतीय टीम ने अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया। कप्तान गिल ने बुमराह से पूछा कि रिव्यू लेना है या नहीं। इस गेंदबाज ने कहा कि वह पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते। वहीं स्लिप पर खड़े केएल राहुल और पंत की जगह विकेटकीपिंग कर रहे ध्रुव जुरेल ने गिल से कहा कि गेंद कहीं तो लगी है। गिल को भी यही लग रहा था और इसी कारण उन्होंने रिव्यू ले लिया।
गिल ने बुमराह से पूछा, "कुछ लगा क्या?"
बुमराह ने कहा, "पता नहीं। अगर लगा है तो बैट ही होगा।"
इसके बाद रिव्यू लिया गया जिसमें वोक्स आउट हुए। दो गेंदों पर दो विकेट लेकर बुमराह ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था। वह हैट्रिक पर थे जिसे पूरा नहीं कर पाए।
इंग्लैंड को किया तहस नहस
दूसरे दिन बुमराह ने इंग्लैंड के कई अहम विकेट निकाले। उन्होंने बेन स्टोक्स को आउट कर टीम को दिन का पहला विकेट दिलाया। इसके बाद उन्होंने रूट और वोक्स को आउट किया। जोफ्रा आर्चर को आउट कर उन्होंने अपने पांच विकेट पूरे किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।