IND vs ENG 3rd Test: क्रिकेट के मक्का में चला जसप्रीत बुमराह का सिक्का, तोड़ दिया कपिल देव का रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरी। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तीसरे मुकाबले में वापसी हुई। हालांकि वह पहले दिन फीके नजर आए। लॉर्ड्स में पहले दिन स्टंप तक बुमराह 1 विकेट ही चटका पाए थे। दूसरे दिन बुमराह ने गेंद से कमाल ही कर दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इसे क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है। टॉस जीतकर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरी। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते दूसरा टेस्ट नहीं खेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तीसरे मुकाबले में वापसी हुई। हालांकि, वह पहले दिन फीके नजर आए।
दूसरे दिन लय में नजर आए बुमराह
लॉर्ड्स में पहले दिन स्टंप तक बुमराह 1 विकेट ही चटका पाए थे। इसके बाद दूसरे दिन उन्होंने आते ही कमाल कर दिया। उन्होंने सबसे पहले बेन स्टोक्स को बोल्ड किया। इसके बाद 88वें ओवर की शुरुआत विकेट के साथ की। वह हैट्रिक से चूक गए और बैक टू बैक शिकार किए। भारतीय तेज गेंदबाज ने पहली गेंद पर जो रूट को बोल्ड किया। अगली ही गेंद पर उन्होंने क्रिस वोक्स को डक पर पवेलियन भेजा।
बुमराह ने पहली पारी में चटकाए 5 विकेट
110वें ओवर में बुमराह ने जोफ्रा आर्चर के डंडे उखाड़ दिए। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट में एक बार फिर 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया। इंग्लैंड की पहली पारी में 27 ओवर गेंदबाजी की और 2.70 की इकोनॉमी से 74 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही बुमराह ने कपिल देव का खास रिकॉर्ड तोड़ दिया। इतना ही नहीं लॉर्ड्स में यह बुमराह का पहला पंजा है।
टॉप पर पहुंचे जसप्रीत बुमराह
बुमराह अब घर के बाहर खेले गए टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। घर के बार खेले 35 टेस्ट में बुमराह अब तक 13 बार पंजा खोल चुके हैं। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने 66 टेस्ट में 12 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था।
FIFER for Jasprit Bumrah 🫡
His maiden five-wicket haul at Lord's in Test cricket 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#TeamIndia | #ENGvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/AfyXq9r6kD
— BCCI (@BCCI) July 11, 2025
अवे टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय
- जसप्रीत बुमराह: 13 बार
- कपिल देव: 12 बार
- अनिल कुंबले: 10 बार
- ईशांत शर्मा: 9 बार
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने दो गेंदों में तोड़ दी इंग्लैंड की कमर, फ्रंटफुट से बैकफुट पर पहुंच गया मेजबान
यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah vs Joe Root: रूट का डंडा उखाड़ने में बुमराह को आता है मजा, लॉर्ड्स में किया चारों खाने चित
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।