Jasprit Bumrah vs Joe Root: रूट का डंडा उखाड़ने में बुमराह को आता है मजा, लॉर्ड्स में किया चारों खाने चित
Jasprit Bumrah vs Joe Root लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर लय में नजर आए। लंदन में पहले दिन 1 विकेट लेने वाले बुमराह ने दूसरे दिन इंग्लैंड की कमर तोड़कर रख दी और 5 ओवर के भीतर 3 विकेट चटका दिए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रौद्र रूप देखने को मिला। लंदन में पहले दिन विकेट के लिए संघर्ष करने वाले बुमराह ने दूसरे दिन इंग्लैंड की कमर तोड़कर रख दी और 5 ओवर के भीतर 3 विकेट चटका दिए।
बुमराह ने उखाड़ा रूट का डंंंडा
मुकाबले पहले दिन 83 ओवर का खेल हुआ था और जो रूट 99 रन बनाकर नाबाद थे। 84वें ओवर की पहली ही गेंद पर बुमराह को चौका लगाकर रूट ने अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक पूरा किया। 86वें ओवर में बुमराह ने बेन स्टोक्स को बोल्ड किया। इसके बाद 88वें ओवर की पहली गेंद पर भारतीय तेज गेंदबाज ने जो रूट के डंडे उखाड़ दिए। बुमराह ने रूट को टेस्ट में रिकॉर्ड 11वीं बार आउट किया।
बुमराह ने की कमिंस की बराबरी
इसके साथ ही बुमराह ने पैट कमिंस की बराबरी भी कर ली है। वह टेस्ट में रूट को संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह के अलावा पैट कमिंस ने जो रूट को टेस्ट में 11 बार अपना शिकार बनाया है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर जोश हेजलवुड हैं। जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में जो रूट को अब तक 612 गेंद की हैं। इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज ने 28.27 की औसत से 311 रन बनाए हैं।
𝘌𝘬𝘥𝘶𝘮 𝘴𝘦 𝘸𝘢𝘲𝘵 𝘣𝘢𝘥𝘢𝘭 𝘨𝘢𝘺𝘢...𝘫𝘶𝘴𝘣𝘢𝘢𝘵 𝘣𝘢𝘥𝘢𝘭 𝘥𝘪𝘺𝘦...𝘮𝘢𝘵𝘤𝘩 𝘣𝘢𝘥𝘢𝘭 𝘥𝘪! 🫳 #SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/n0gq861nQb
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 11, 2025
टेस्ट में जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज
- 11 - पैट कमिंस
- 11 - जसप्रीत बुमराह
- 10 - जोश हेजलवुड
- 8 - मिचेल स्टार्क
- 8 - रवींद्र जडेजा
- 8 - नाथन लायन
- 7 - ट्रेंट बोल्ट
- 7 - रविचंद्रन अश्विन
बुमराह की ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ से थोड़ी ज्यादा फुल लेंथ की गेंद को रूट ने आगे की ओर पुश किया, लेकिन गेंद टच होकर अंदर की तरफ गई और मिडिल स्टंप से जा टकराई। रूट का मिडिल स्टंप ही उखड़ गया। उन्होंने 199 गेंदों पर 10 चौकों की बदौलत 104 रन की पारी खेली। अगली ही गेंद पर बुमराह ने क्रिस वोक्स को ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट करा दिया। ऐसे में बुमराह ने इंग्लैंड को फ्रंट फुट से बैक फुट पर धकेल दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।