Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 3rd Test: रंग में नहीं दिखे भारतीय गेंदबाज; बुमराह, आकाशदीप और सिराज नहीं कर सके अपेक्षित प्रदर्शन

    By abhishek tripathiEdited By: Rajat Gupta
    Updated: Thu, 10 Jul 2025 09:35 PM (IST)

    IND vs ENG 3rd Test भारतीय टीम के तेज गेंदबाज लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन के शुरुआती दो सत्रों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके। भारत के चौथे गेंदबाज नीतीश रेड्डी ने पहले सत्र में एक ही ओवर में दो विकेट लेकर भारतीय टीम को कुछ राहत दी लेकिन दूसरे सत्र में जब गेंद पुरानी हो गई तो जो रूट ने इंग्लैंड को संभाला।

    Hero Image
    रेड्डी ने दिलाईं 2 सफलताएं। इमेज- बीसीसीआई

     अभिषेक त्रिपाठी, लंदन: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन के शुरुआती दो सत्रों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर सके। भारत के चौथे गेंदबाज नीतीश रेड्डी ने पहले सत्र में एक ही ओवर में दो विकेट लेकर भारतीय टीम को कुछ राहत दी, लेकिन दूसरे सत्र में जब गेंद पुरानी हो गई तो जो रूट (नाबाद 54 )और ओली पोप (नाबाद 44) ने इंग्लैंड को संभाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और इस टेस्ट मैच को जीतेगा उसके सीरीज जीतने के मौके बढ़ जाएंगे। समाचार लिखे जाने तक भारत ने 49 ओवर में दो विकेट पर 153 रन बना लिए थे। हालांकि पिछले दो मैचों में बैजबाल खेलने वाली इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी में अपेक्षाकृत धीमा खेल दिखा और उनके बल्लेबाज सिर्फ 3.12 के रन रेट से ही रन बनाए।

    नहीं मिला फायदा

    मैच के एक दिन पहले पिच पर जितनी घास थी वह मैच वाले दिन नहीं थी। यानी उसको और छीलकर पाटा बना दिया गया। यही नहीं सूर्य देवता आसमान में जैसे चमक रहे थे, उसके देखते हुए लगातार तीसरा टॉस जीतने वाले इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने इस बार पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पिछले दो मैचों में उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था।

    लॉर्ड्स की पिच पर ढलान को देखते हुए भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पवेलियन छोर से लगाया। उधर से गेंदबाज को ज्यादा मूमेंट मिलता है। यहां पहली बार खेल रहे दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज आकाशदीप को नर्सरी छोर से गेंदबाजी कराई गई। हालांकि दोनों ही नई गेंद का फायदा नहीं उठा सके। दोनों ने जैक क्राउले और बेन डकेट को कुछ मौकों पर परेशान किया लेकिन विकेट नहीं ले सके।

    बदलना पड़ा छोर

    बुमराह के चार और कुल आठ ओवर होने के बाद गिल ने उनका छोर बदला। पहले वह पवेलियन छोर और आकाशदीप नर्सरी छोर से गेंदबाजी कर रहे थे। बाद में बुमराह नर्सरी छोर से आ गए। इधर से स्लोप नीचे से ऊपर की तरफ है। इधर से गेंद गिरकर बाहर की ओर जाती है। 2021 में बुमराह ने पहली पारी में नर्सरी छोर से गेंदबाजी की थी लेकिन उनको कोई विकेट नहीं मिला था।

    जब दूसरी पारी में वह पवेलियन छोर से फेंकने उतरे तो तीन विकेट मिले थे। ड्रिंक्‍स के बाद गिल ने नर्सरी छोर से रेड्डी को लगाया और उन्होंने आते ही अपने पहले ओवर में दोनों ओपनर डकेट जैक क्राउले को आउट कर दिया। उनकी लेग स्टंप से बाहर जाती तीसरी गेंद डकेट के दस्ताने को छूकर विकेटकीपर पंत के हाथों में गई। अगली ही गेंद पर पोप भी आउट हो जाते लेकिन तब गली में खड़े कप्तान ने उनका कैच छोड़ दिया।

    हालांकि इसी ओवर की आखिरी गेंद पर नीतीश ने क्राउले को पंत के हाथों आउट करा दिया। रेड्डी की यह गेंद बहुत ही शानदार थी। उन्होंने ढलान का इस्तेमाल करते हुए लेंथ बाल फेंकी जो देर से स्विंग हुई। क्राउले क्रीज पर ही रुके रहे और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा ले गई। जहां बुमराह और आकाशदीप शुरुआती सत्र में ढलान का सही इस्तेमाल नहीं कर पाए थे वहीं पिछले मैच में सिर्फ छह ओवर फेंकने वाले रेड्डी ने बिलकुल सही टिप्पा पकड़ा। उन्होंने अगले ओवर में भी पोप और रूट को परेशान किया।

    comedy show banner
    comedy show banner