Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U19 Vs ENG U19: वैभव फेल तो चमके आयुष... भारतीय बल्लेबाजों की दहाड़ से कांपा इंग्लैंड!

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 08:45 AM (IST)

    इंडिया अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच खेले जा रहे पहले यूथ टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले दिन भारत ने 7 विकेट पर 450 रन बनाए। कप्तान आयुष म्हात्रे ने शतक जड़ा जबकि अभिज्ञान कुंडू राहुल कुमार और विहान मल्होत्रा ने अर्धशतक बनाए। वैभव सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चला लेकिन आयुष म्हात्रे ने शानदार बल्लेबाजी की। क्रीज पर हेनिल पटेल और आरएस अंब्रीश नाबाद रहे।

    Hero Image
    IND U19 Vs ENG U19: वैभव फेल तो आयुष ने बिखेरी चमक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND U19 Vs ENG U19 1st Youth Test Day 1 Highlights: इंडिया अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19के बीच खेली जा रहे पहले यूथ टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

    पहले दिन इंडिया अंडर-19 की टीम ने 7 विकेट पर 450 रन बनाए। कप्तान आयुष म्हात्रे ने शानदार शतक जड़ा। वहीं, अभिज्ञान कुंडू, राहुल कुमार और विहान मल्होत्रा ने भी अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूती दी। आरएस अंब्रीश (31) और हेनिल पटेल (6) रन बनाकर नाबाद लौटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U19 Vs ENG U19: वैभव फेल तो आयुष ने बिखेरी चमक

    दरअसल, भारत की अंडर-19 टीम (ENG U19 vs IND U19 1st Test) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। ये मुकाबला केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के ओपनर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे। 13 गेंद पर वैभव ने तीन चौकों की मदद से 14 रन बनाए।

    मैच में उन्होंने पहली गेंद पर आसानी से चार रन लिए , लेकिन अगली ही गेंद पर एलेक्स ग्रीन की गेंद पर फ्लैश शॉट खेलने की कोशिश में वह विकेट पर फंस गए और राल्फी एलबर्ट ने उन्हें डीप थर्ड मैन पर कैच कर लिया।

    यह भी पढ़ें: केएल राहुल ही नहीं इंग्‍लैंड में एक और भारतीय ने ठोका शतक, Vaibhav Suryavanshi का है जोड़ीदार

    वैभव के आउट होने के बाद आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) और विहान (Vihaan Malhotra) ने मोर्चा संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले सेशन तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया।

    आयुष ने शतक भी पूरा किया। उन्होंने 115 गेंद पर 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाए। इसके बाद वह भी आउट हो गए। म्हात्रे ने विहान के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की, जिससे भारत का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचा।

    अभिज्ञान-राहुल का कहर

    म्हात्रे (Ayush Mhatre Century) के आउट होने के बाद विहान भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 99 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से उन्होंने 67 रन बनाए। इसके बाद एम चावड़ा के रूप में टीम का चौथा विकेट गिरा, जो 11 रन ही बना सके। विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान ने राहुल के साथ टीम की पारी को संभाला और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 179 रन की साझेदारी हुई।

    अभिज्ञान शतक नहीं पूरा कर सके और 90 रन बनाकर वह आउट हुए। राहुल भी 85 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

    दोनों ही बल्लेबाजों को जैक होम ने अपना शिकार बनाया। फिर मोहम्मद एनान के रूप में भारत को सातवां झटका लगा, जो 23 रन बनाकर आउट हुए। पहले दिन के खेल में भारत ने 88 ओवर में 7 विकेट खोकर 450 रन बनाए। स्टंप्स तक क्रीज पर हेनिल पटेल (6) और आरएस अंब्रीश (31) रन बनाकर नाबाद रहे।

    यह भी पढ़ें: IND U19 vs ENG U19: क्रिकेट का नया 'बेबी ब्वॉय' टेस्ट में हुआ फेल, पहली पारी में सस्ते में आउट हुए वैभव सूर्यवंशी