केएल राहुल ही नहीं इंग्लैंड में एक और भारतीय ने ठोका शतक, Vaibhav Suryavanshi का है जोड़ीदार
Ayush Mhatre Century भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने पहली पारी में शतक लगाया। हालांकि वह 100 रन बनाने के बाद आउट हो गए। इस बीच इंग्लैंड में ही एक और भारतीय बल्लेबाज ने शतक लगाया दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने शनिवार को बेकेनहैम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले यूथ टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी 13 गेंदों पर 14 रन ही बना सके। वैभव के जल्दी आउट होने के बाद आयुष म्हात्रे ने विहान मल्होत्रा के साथ दूसरे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की।
काफी कंट्रोल में नजर आए कप्तान
म्हात्रे ने करीब 90 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस दौरान भारतीय कप्तान काफी कंट्रोल में नजर आए। उन्होंने बीच-बीच में बाउंड्री भी लगाईं। उन्होंने पहले सेशन में 16वें ओवर में जेम्स मिंटो को निशाना बनाया और दो छक्के लगाए। लंच ब्रेक के बाद उन्होंने अपनी लय बदली और 107 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
उन्होंने 36वें ओवर में आर्ची वॉन की पहली गेंद पर यह उपलब्धि हासिल की। म्हात्रे अपने शतक को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। आर्ची वॉन ने अपने अगले ओवर (38वें) की पहली ही गेंद पर उन्हें आउट कर दिया। उन्होंने 88.69 की स्ट्राइक रेट से 115 गेंदों पर 102 रन बनाए। अपनी इस पारी में युवा खिलाड़ी ने 14 चौकों के साथ ही 2 छक्के भी जड़े।
🚨 Toss Update 🚨
India U19 win the toss and elect to bat in the 1st Multi day match against England U19 in Beckenham.
Updates ▶️ https://t.co/uCrwYN7LIt#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/b6UlOyfDvr
— BCCI (@BCCI) July 12, 2025
आईपीएल में आए थे नजर
म्हात्रे घरेलू क्रिकेट में मुंबई क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। वह इस समय भारत के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ियों में से एक हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी सौंपी गई।
चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई ने म्हात्रे को अपने साथ जोड़ा था। आयुष म्हात्रे ने आईपीएल 2025 में 7 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 34.28 की औसत से 240 रन बनाए। 18वें सीजन में उनका बेस्ट स्कोर 94 रन था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।