Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U19 vs ENG U19: क्रिकेट का नया 'बेबी ब्वॉय' टेस्ट में हुआ फेल, पहली पारी में सस्ते में आउट हुए वैभव सूर्यवंशी

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 04:25 PM (IST)

    इंडिया अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच यूथ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। बेकेनहम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। यूथ वनडे में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले वैभव सूर्यवंशी का बल्ला पहले टेस्ट की पहली में खामोश रहा। वह 13 गेंद पर मात्र 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

    Hero Image
    पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में नहीं चला वैभव का बल्ला। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड अंडर-19 और इंडिया अंडर-19 के बीच 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद दोनों टीमें दो मैच की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने हैं। पहला यूथ टेस्ट मैच 12 जुलाई से बेकेनहम में खेला जा। वनडे में धमाल मचा चुके वैभव सूर्यवंशी का पहली पारी में बल्ला खामोश रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष महात्रे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। महात्रे और वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी क्रीज पर आई। इंग्लैंड के लिए पहला ओवर जेम्स मिंटो लेकर आए। इस ओवर में वैभव सूर्यवंशी उनके सामने थे।

    पहले ओवर में जड़े तीन चौके

    स्ट्राइक लेते हुए वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर उत्साह जगा दिया। साथ ही स्टेटमेंट जारी किया कि वह अपना अंदाज नहीं बदलने वाले हैं। अगली दो गेंद डॉट रहीं। चौथी गेंद पर फिर वैभव सूर्यवंशी ने चौका जड़ा। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर फिर से चौका जड़ा। ओवर खत्म हुआ तो स्कोर बोर्ड पर 12 रन लग चुके थे।

    14 रन बनाकर आउट हुए वैभव

    दूसरे और तीसरे ओवर में कुल 5 रन बने। भारत का स्कोर 17 रन पर पहुंच गया था। एलेक्स ग्रीन पारी का चौथा ओवर लेकर आते हैं। पहली गेंद पर वैभव सूर्यवंशी कोई रन नहीं बना सका। इसकी अगली ही गेंद पर वैभव 14 के निजी स्कोर पर एलबर्ट को कैच थमा बैठे। ग्रीन ने इंग्लैंड के सबसे बड़े खतरे को सस्ते में निपटा दिया।

    यूथ वनडे में रन उगला था बल्ला

    आउट होकर वैभव सूर्यवंशी जब पवेलियन लौट रहे थे उनके चेहरे पर मायूसी थी। वहीं, इंग्लैंड के खिलाड़ियों के चेहरे पर खूश साफ देखी जा सकती थी। बता दें कि हाल ही में समाप्त हुई यूथ वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 3-2 से जीती। भारत की तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने उम्दा प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 मैच में कुल 355 रन बनाए। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा।

    यह भी पढ़ें- IND U19 vs ENG U19: वैभव सूर्यवंशी ने फिर बजाई अंग्रेजों की बैंड, जमा डाला तूफानी शतक, पिछले मैचों की कसर की पूरी

    यह भी पढ़ें- RR vs LSG: 'ये तो बच्चा है जी...', आउट होने के बाद रोने लगे वैभव सूर्यवंशी, तूफानी पारी से जीता फैंस का दिल

    comedy show banner
    comedy show banner