Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RR vs LSG: 'ये तो बच्चा है जी...', आउट होने के बाद रोने लगे वैभव सूर्यवंशी, तूफानी पारी से जीता फैंस का दिल

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 10:53 PM (IST)

    वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करके इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास में 14 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। शनिवार 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की।

    Hero Image
    आउट होने के बाद रोने लगे वैभव सूर्यवंशी। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान के लिए आईपीएल डेब्यू किया। वैभव ने अपनी पहली आईपीएल गेंद पर सिक्स जड़ा। वैभव ने तूफानी पारी खेलते हुए फैंस का दिल जीत ले गए। हालांकि, जब वह आउट हुए तो वह रोते हुए दिखाई दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। दोनों ने मिलकर 8.4 ओवर में 85 रन की साझेदारी की। वैभव सूर्यवंशी अच्छे शॉट खेल रहे थे। तभी ऋषभ पंत ने गेंदबाजी में बदलाव किया और मार्करम को गेंद थमाई।

    मार्करम का बने शिकार 

    मार्करम ने फुलर लेंथ की लेग साइड गेंद की। वैभव बीट हुए और पंत ने विकेट के पीछे से कोई गलती नहीं की और स्टंप कर दिया। इसके साथ ही वैभव की 20 गेंद पर 34 रन की पारी समाप्त हुई। वैभव ने अपनी इस पारी के दौरान दो चौके और 3 सिक्स लगाए। जब वह आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो वह रो रहे थे।

    आउट होने के बाद रोने लगे वैभव

    उनके चेहरे के हाव-भाव से लग रहा था वह और बड़ी पारी खेलना चाह रहे थे। वैभव अपने डेब्यू को यादगार बनाना चाह रहे थे। हालांकि, अपनी इस पारी की बदौलत वैभव ने क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ दी है। अब उनकी चर्चा हर जगह है।

    यह भी पढे़ं- GT vs DC: शतक से चूके जोस बटलर ने किया हैरान करने वाला खुलासा, राहुल तेवतिया की बैटिंग को लेकर कही यह बात

    यह भी पढे़ं- GT vs DC: तेवतिया ने बिगाड़ा जोस बटलर का खेल, दिल्ली के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेलने से चूके

    comedy show banner
    comedy show banner