GT vs DC: शतक से चूके जोस बटलर ने किया हैरान करने वाला खुलासा, राहुल तेवतिया की बैटिंग को लेकर कही यह बात
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जोस बटलर तीन रन से शतक बनाने से चूक गए। हालांकि गुजरात टाइटन्स ने मैच अपने नाम कर लिया। राहुल तेवतिया ने दो गेंद पर सिक्स और चौका लगाकर मैच खत्म किया। जोस बटलर को उनकी उम्दा पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस दौरान बटलर ने कहा कि वह शतक के बारे में नहीं सोच रहे थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के इतिहास में गुजरात टाइटन्स ने शनिवार, 19 अप्रैल को पहली बार 200 से ज्यादा का सफल रन चेज किया। गुजरात की इस जीत में प्रसिद्ध कृष्णा, शेरफेन रदरफोर्ड और जोस बटलर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रसिद्ध कृष्णा ने जहां चार विकेट निकाले तो जोस बटलर 97 रन बनाकर नाबाद लौटे। बटलर को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
जोस बटलर ने 54 गेंद पर नाबाद 97 रन की पारी खेली। इस दौरान 11 चौके और 4 सिक्स लगाए। वह तीन रन से शतक बनाने से चूक गए। हालांकि, जोस बटलर को इसका कोई अफसोस नहीं रहा। मैच के बाद जोस बटलर ने इसका खुद खुलासा किया। बटलर ने कहा कि वह अपने शतक के बारे में नहीं सोच रहे बल्कि वह टीम के लिए मैच जीतना चाहते थे।
'मेरे पास बहुत मौके'
बटलर ने कहा, आप मैच जीतना चाहते हैं, मेरे पास इससे पहले भी मौके थे, और आगे भी मिलेंगे। पर दो अंक सबसे महत्वपूर्ण चीज है। मैंने राहुल तेवतिया से कहा कि मेरे स्कोर के बारे में चिंता न करें, हमें जीतना है। उन्हें श्रेय जाता है, उन्होंने पिछले कुछ सालों में ऐसा किया है जहां वह पहली गेंद से ही बड़ा शॉट खेल सकते हैं।
जोस बटलर ने आगे कहा, दो अंक पाकर बहुत खुश हूं। यह बल्लेबाजी के लिए एक खूबसूरत विकेट था, बस कोशिश करना था कि इसे गहराई तक ले जाएं। हमने इस दौरान कुछ अच्छी साझेदारियां की हैं। मैंने पहले छह मैचों में खराब कीपिंग की है, मैं बेहतर कीपिंग करने की कोशिश करने के लिए दृढ़ था।
'रदरफोर्ड के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा'
स्टार बल्लेबाज ने कहा, हमेशा अच्छा लगता है जब आप इस तरह से एक कैच को पकड़ने में कामयाब होते हैं। मैंने रदरफोर्ड साथ बल्लेबाजी का आनंद लिया है। वह कहीं से भी छक्के लगाते हैं। मोहित की गेंद पर उनके छक्कों ने खेल और गति को बदल दिया। उनके साथ लेफ्ट-राईट का कॉम्बिनेशन भी बनता है।
यह भी पढ़ें- GT vs DC: तेवतिया ने बिगाड़ा जोस बटलर का खेल, दिल्ली के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेलने से चूके
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।