Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U19 vs ENG U19: वैभव सूर्यवंशी ने फिर बजाई अंग्रेजों की बैंड, जमा डाला तूफानी शतक, पिछले मैचों की कसर की पूरी

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 05:05 PM (IST)

    भारत की अंडर-19 टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और टीम के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने इस सीरीज में धमाल मचा रखा है। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज वैभव बीते तीन मैचों में जो काम नहीं कर सके थे वो चौथे वनडे में कर डाला है और इंग्लैंड की हवा टाइट कर दी है।

    Hero Image
    वैभव सूर्यवंशी ने फिर दिखाया बल्ले का कमाल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी लगातार आग उगल रहे हैं। इंडिया अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए सूर्यवंशी ने शुरुआती दो मैचों में तूफानी बैटिंग दिखाई, लेकिन दोनों बार अर्धशतक के करीब आकर चूक गए। तीसरे मैच में उन्होंने अर्धशतक पूरा किया और इस बार शतक के करीब आकर चूक गए। चौथे वनडे में वैभव ने ये काम पूरा कर दिया है। इस बार उनके बल्ले से तूफानी सैकड़ा निकला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले मैच में वैभव ने 48 रन, दूसरे मैच में 45 और तीसरे मैच में 86 रन बनाए थे। चौथे वनडे में उनसे उम्मीद थी कि वह शतक पूरा करेंगे जो वह पूरा करने में सफल रहे। उनकी पारी ने इंग्लैंड टीम का खटिया जरूर खड़ी कर दी। 

    यह भी पढ़ें- 'वो तो घोड़ा है',मोहम्मद सिराज ने छह विकेट लेने के बाद इस खिलाड़ी की जानवर से की तुलना, देखें Video

    धीमी की शुरुआत

    वैभव ने इस मैच में शुरुआत धीमी की जो उनकी शैली के विपरीत थी। 9 गेंद खेलने के बाद वह दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। वैभव ने इस मैच में सेट होने में थोड़ा सा समय लिया और जब आंखें जमा लीं तो अपने अंदाज में तूफान मचा दिया। उन्होंने 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने शतक पूरा करने के लिए 52 गेंदों का सामना किया। 

    वैभव के शतक ने टीम इंडिया के बड़े स्कोर की नींव रख दी। उनकी ये पारी तब आई जब टीम ने अपने कप्तान आयुष महात्रे का विकेट जल्दी खो दिया था। वह सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए। यहां से फिर वैभव ने विहान मल्होत्रा के साथ मिलकर टीम को संभाला और शतकीय साझेदारी की जिसमें ज्यादा रन वैभव ने ही बनाए। ये अंडर-19 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक है। इस मामले में वैभव ने पाकिस्तान के कामरान गुलाम को पीछे छोड़ा है।

    इस मैच में वैभव ने 143 रनों की पारी। उन्होंने इतने रन बनाने के लिए 78 गेंदों का सामना किया जिसमें से 13 गेंदों पर चौके और 10 गेंदों पर छक्के मारे। उनके अलावा विहान ने भी शतकीय पारी खेली। अपनी पारी में विहान ने 121 गेंदों पर 15 चौके और तीन छक्कों की मदद से 129 रन बनाए। इनके बूते भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 363 रन बनाए। 

    आईपीएल में मचाया धमाल

    वैभव महज 14 साल के हैं और अपने बल्ले से पूरी दुनिया में तहलका मचा चुके हैं। उनकी तूफानी बैटिंग की झलक आईपीएल-2025 में देखने को मिली थी। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपने साथ नीलामी में जोड़ा था और वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। 14 साल की उम्र में उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया था। अपने पहले ही सीजन में वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंदों पर शतक जमाया था जो आईपीएल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज शतक था। इसी के साथ ये आईपीएल में सबसे तेज शतकों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।

    यह भी पढ़ें- IND Women Team World Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गेंदबाजों ने कर दिखाया यह कमाल