'वो तो घोड़ा है',मोहम्मद सिराज ने छह विकेट लेने के बाद इस खिलाड़ी की जानवर से की तुलना, देखें Video
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में छह विकेट लेकर टीम को फायदा पहुंचाया। इसी टेस्ट के दौरान सिराज ने एक खिलाड़ी की तुलना जानवर से कर डाली। सिराज की गेंदबाजी के दम पर ही भारत इंग्लैंड को 407 पर रोकने में सफल रहा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक के दम पर शानदार लड़ाई लड़ी लेकिन मोहम्मद सिराज ने छह विकेट लेकर मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद सिराज ने एक खिलाड़ी की तुलना जानवर से कर डाली।
जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 रनों की पारी खेली जिसमें 207 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके और चार छक्के मारे। वहीं हैरी ब्रूक ने 158 रनों का योगदान दिया। अपनी पारी में उन्होंने 17 चौके और एक छक्का मारा। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 303 रनों की साझेदारी की। सिराज इन दोनों की साझेदारी टूटने के बाद इंग्लैंड की टीम धराशायी हो गई और 407 रनों पर सिमट गई। भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें- कौन है टीम इंडिया की जेठानी जो सब पर चलाती है हुक्म? गंभीर ने पंत से कहा, ले ले नाम अब तो वो...
वो तो घोड़ा है
सिराज ने इंग्लैंड के निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने 19.3 ओवरों में 70 रन देकर छह विकेट निकाले। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने बीसीसीआई से बात की और अपने साथी गेंदबाज आकाशदीप को घोड़ा कह डाला। आकाश ने भी इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। उन्होंने इंग्लैंड के मुख्य बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखाई। आकाश ने बेन डकेट, ओली पोप, हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स को पवेलियन भेजा।
सिराज ने कहा, "वो तो घोड़ा है। वो मौके का इंतजार कर रहा था। जैसे ही मौका हाथ में आया उसने बता दिया कि उसमें विकेट लेने की कितनी भूख है। ईमानदारी से कहूं तो उसके साथ गेंदबाजी करने में मजा आया।"
आकाशदीप ने सिराज को दिया श्रेय
आकाशदीप ने कहा, "नई गेंद के साथ जो स्पैल मिला उसमें मुझे मजा आया, मुझे विकेट भी मिले। कहीं न कहीं उसमें मियां (सिराज) का भी रोल है। उसने एक तरफ से दबाव बनाकर रखा था। तब मैं कोशिश कर पा रहा था। हम दोनों ने पार्टरनशिप में गेंदबाजी की, ये काफी अहम रहा इसलिए और मजा आया।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।