कौन है टीम इंडिया की जेठानी जो सब पर चलाती है हुक्म? गंभीर ने पंत से कहा, ले ले नाम अब तो वो...
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर उनकी मस्ती हर कोई देखता है और मैदान के बाहर भी वह रुकते नहीं है। पंत का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है जिसमें वह टीम इंडिया की जेठानी के बारे में बता रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने वाले रोहित शर्मा ने इसी साल सात मई को टेस्ट क्रिकेट को अलिवदा कह दिया है। टीम इंडिया उनके बिना ही इंग्लैंड पहुंची है। इस सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय टेस्ट टीम के नए उप-कप्तान ऋषभ पंत एक बात पर रोहित शर्मा का नाम लेते हैं तो हेड कोच गौतम गंभीर उनको याद दिलाते हैं कि रोहित अब रिटायर हो चुके हैं।
रोहित की कप्तानी में भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब अपने नाम किया था। उनके नेतृत्व में ही भारत ने इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी-2025 अपने नाम की थी। रोहित टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। वह अब सिर्फ वनडे खेलते हैं। उनकी नजरें अपनी कप्तानी में भारत को 2027 का वर्ल्ड कप जिताने पर हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: बाल-बाल बचे Shubman Gill, कई किमी की रफ्तार से माथे पर लगी गेंद; दर्द से कराहते नजर आए
कौन है वो जेठानी?
टीम इंडिया के कोच गंभीर ने पंत, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा के साथ कपिल शर्मा के शो पर हिस्सा लिया। इस दौरान कपिल ने खिलाड़ियों से पूछा, "एक जेठानी होती है न घर में जो सब पर हुक्म चलाती है। वो जेठानी टाइप खिलाड़ी कौन है? भले ही सीनियोरिटी का फायदा ले रहा हो?
इस पर पंत ने कहा, "रोहित भाई हैं वैसे तो हमारे। रोहित भाई थोड़ा खुलकर आ जाते हैं।" इस बीच सिद्धू ने कहा, "अरे बदमाश"
तभी गंभीर बोलते हैं, "खुलकर रोहित का नाम ले अब तो रिटायर हो गया।" इस दौरान पूरा हॉल जमकर ठहाके लगाता है।
Look how happily this guy is saying "ab toh retire hogya" , and you want me to believe he isn't behind it pic.twitter.com/jO5JlDZKdO
— Dev 🇮🇳 (@time__square) July 5, 2025
नए युग का आगाज
रोहित के कुछ दिन बाद ही विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इन दोनों के बिना टीम लंबे समय बाद टेस्ट सीरीज खेल रही है। शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गया है और वहां उसे पहले मैच में हार मिली थी। इस समय दूसरा मैच खेला जा रहा है जिसमें गिल ने दोहरा शतक जमाया है और भारत को मजबूत किया है। ये सीरीज भारतीय क्रिकेट के नए युग का आगाज माना जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।