IND Women Team World Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गेंदबाजों ने कर दिखाया यह कमाल
IND vs ENG Women T20I Match भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट के इतिहास में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20I मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। मैच के दौरान 25 गेंद के अंदर भारतीय गेंदबाजों ने 9 विकेट हासिल कर क्रिकेट जगत में नया इतिहास रच दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का विजयी अभियान शुक्रवार की देर रात थम गया। पांच मैच की टी20I सीरीज के तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 रन से शिकस्त दी। हालांकि, मैच के दौरान एक अनोखी घटना घटी, जिससे भारतीय टीम ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
इंग्लैंड महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। टीम इंडिया इस टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया जो अभी तक मेंस और विमेंस क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं बना था।
25 गेंद के अंदर गिरे 9 विकेट
दरअसल, जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो भारतीय गेंदबाजों को पहला विकेट हासिल करने के लिए 15.2 ओवर का इंतजार करना पड़ा। इंग्लैंड ने 137 के स्कोर पर अपना पहला विकेट सोफी डंकली के रूप में गंवाया।
इसके बाद टीम इंडिया ने 19.2 ओवर तक इंग्लैंड के 9 खिलाड़ी पवेलियन भेज दिए थे। इस तरह से भारतीय महिला टीम ने 25 गेंद के अंदर 9 विकेट हासिल किए। ये अभी तक के क्रिकेट इतिहास के तीनों ही फॉर्मेट में चाहे मेंस या विमेंस अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी टीम ने इतनी कम गेंदों के अंदर 9 बल्लेबाजों को आउट नहीं किया था। भारतीय टीम की तरफ से अरुंधती रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट जबकि श्री चरणी ने 2 विकेट अपने नाम किए। एक विकेट राधा यादव के नाम रही।
पांच रन से हारी भारतीय टीम
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को 5 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। मंधाना ने 56 रन की पारी खेली। शेफाली वर्मा ने 43 रन का योगदान दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर 23 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 20 रन का योगदान दिया। इसके बावजूद भी टीम जीत से पांच रन दूर रह गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।