Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND W vs ENG W 3rd T20I: 25 गेंद पर गिराए 9 विकेट, फिर भी सीरीज जीतने से चूकीं भारतीय महिलाएं

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 08:48 AM (IST)

    भारतीय महिला टीम इंग्‍लैंड में टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रचने से चूक गई। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार रात लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला गया। अच्‍छी शुरुआत के बाद इंग्‍लैंड टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई। भारतीय गेंदबाजों ने 25 गेंद के भीतर इंग्‍लैंड के 9 विकेट गिरा दिए। इसके बाद भारतीय टीम 5 रन से मुकाबला हार गई।

    Hero Image
    स्‍मृति मंधाना ने लगाया अर्धशतक। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय महिला टीम इंग्‍लैंड में टी20 सीरीज जीतकर इतिहास रचने से चूक गई। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार रात लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला गया। अच्‍छी शुरुआत के बाद इंग्‍लैंड टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई। भारतीय गेंदबाजों ने 25 गेंद के भीतर इंग्‍लैंड के 9 विकेट गिरा दिए। इसके बाद भारतीय टीम 5 रन से मुकाबला हार गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    137 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप 

    टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड को तूफानी शुरुआत मिली। सलामी बल्‍लेबाज सोफिया डंकले और डेनियल व्याट के बीच 137 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर दीप्ति शर्मा ने सोफिया (75) को कॉट एंड बोल्‍ड किया।

    इसके बाद विकेट की पतझड़ ही आ गई। 25 गेंद के भीतर इंग्‍लैंड के 9 विकेट गिर गए। 17वें ओवर में अरुंधति रेड्डी ने एलिस कैप्सी (2), डेनियल व्याट (66) और एमी जोन्स (0) का शिकार किया।

    गेंदबाजों ने कराई भारत की वापसी

    कप्‍तान टैमी ब्यूमोंट 2 रन बना सकीं। राधा यादव ने उन्‍हें बोल्‍ड किया। इसके बाद 19वें और 20वें ओवर में 2-2 विकेट गिरे। श्रीचरणी ने पैगे स्कोल्फील्ड और इसी वोंग को पवेलियन भेज दिया।

    आखिरी ओवर की पहली गेंद पर दीप्ति शर्मा ने सोफी एक्लेस्टोन को कॉट एंड बोल्‍ड और दूसरी गेंद पर लॉरेन फाइलर को मंधाना के हाथों कैच आउट कराया। इंग्‍लैंड टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए। दीप्ति और रेड्डी को 3-3 सफलताएं मिलीं।

    मंधाना ने लगाया अर्धशतक

    172 रन चेज करने उतरी भारतीय महिला टीम निर्धारित ओवरों में 5‍ विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी। सलामी बल्‍लेबाज स्‍मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच 85 रन की पार्टनरशिप हुई। वर्मा अर्धशतक से चूक गईं और उन्‍होंने 25 गेंदों पर 47 रन ठोके।

    3 नंबर पर आईं जेमी स्मिथ 20 रन ही बना सकीं। मंधाना के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा। उन्‍होंने 49 गेंदों पर 56 रन की धीमी पारी खेली। इसके बाद कप्‍तान ऋचा घोष ने 7 और कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने 23 रन बनाए। अमनजोत कौर 7 रन बनाकर नाबाद रहीं।

    ये भी पढ़ें: IND W vs ENG W 2nd T20I: स्मृति-शेफाली ने फिर रचा इतिहास, T20I की सबसे सफल जोड़ी बनीं; इंग्लैंड को मिली हार