IND W vs ENG W 2nd T20I: स्मृति-शेफाली ने फिर रचा इतिहास, T20I की सबसे सफल जोड़ी बनीं; इंग्लैंड को मिली हार
IND W vs ENG W स्मृति मंधाना और शेफाली की जोड़ी महिला T20Is में अब तक 2727 रन जोड़ चुकी हैं। 1 जुलाई को ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20I के दौरान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने फिर से इतिहास रच दिया है। वह महिला T20I में किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक साझेदारी रन बनाने के मामले में टॉप पर पहुंच गई हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Smriti Mandhana-Shafali Verma: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20आई मैच में इंग्लैंड को 24 से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 182 रन का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 157 रन ही बना सकी। भारतीय टीम के लिए जेमिमा-अमनजोत ने 63-63 रन की पारियां खेली। वहीं, मैच में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा सस्ते में पवेलियन लौटे, लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने टी20 इंटरनेशल क्रिकेट में फिर से इतिहास रच दिया है।
IND W vs ENG W: स्मृति-शेफाली की जोड़ी ने फिर रचा इतिहास
दरअसल, स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की जोड़ी महिला T20Is में अब तक 2727 रन जोड़ चुकी है और अब वह भारत की ओर से क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में सबसे सफल जो़ड़ी बन गई है।
मंधाना और शेफाली की जोड़ी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने वाली भारत की पहली जोड़ी हैं। वहीं, महिला टी20 इंटरनेशनल में स्मृति-शेफाली की जोड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भी पहली जोड़ी बन गई हैं।
बिस्टन में खेले गए दूसरे टी20I मैच के दौरान स्मृति-शेफली ने मिलाकर कुल 16 रन बनाए और इसके साथ ही इस भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और बेथ मूनी को पछाड़ दिया, जिन्होंने महिला T20I में मिलकर 2720 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: IND Vs ENG 2nd Test Weather Day 1: पहले दिन बारिश डालेगी खलल? बर्मिंघम के मौसम ने बढ़ाई टेंशन
महिला T20I में एक जोड़ी के रूप में सबसे ज्यादा रन
- स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा (भारत) - 79 पारियों में 2727 रन
- एलिसा हीली और बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया) - 84 पारियों में 2720 रन
- सुजी बेट्स और सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड) - 79 पारियों में 2556 रन
- ईशा रोहित ओझा और तीर्था सतीश (संयुक्त अरब अमीरात) - 57 पारियों में 1985 रनकविशा एगोडागे
- ईशा रोहित ओझा (संयुक्त अरब अमीरात) - 50 पारियों में 1976 रन
यह भी पढ़ें: IND W vs ENG W: ब्रिस्टल में इंग्लैंड की बादशाहत खत्म, जेमिमा-अमनजोत के दम पर भारत ने रचा इतिहास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।