IND W vs ENG W: ब्रिस्टल में इंग्लैंड की बादशाहत खत्म, जेमिमा-अमनजोत के दम पर भारत ने रचा इतिहास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में 24 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। जेमिमा रोड्रिगेज और अमनजोत कौर ने शानदार अर्धशतक जमाए जिससे भारत ने 181 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 157 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने ब्रिस्टल में इतिहास रच दिया और इंग्लैंड के खिलाफ पहली टी20I जीत हासिल की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND W vs ENG W 2nd T20I Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। बिस्टन में खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 182 रनों का लक्ष्य दिया।
इसके जवाब में इंग्लैंड महिला टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी। इस तरह हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 24 रन से मैच अपने नाम किया। इस मैच में भारत के लिए जेमिमा और अमनजोत ने 63-63 रन की पारियां खेली और भारत को रिकॉर्डतोड़ जीत दिलाई।
IND W vs ENG W: भारत ने इंग्लैंड को लगातार दूसरे मैच में रौंदा
दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women's National Cricket Team) के खिलाफ इंग्लैंड टीम की कप्तान नैट सिवर ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 न बनाए।
टीम के दोनों ओपनर्स सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद जेमिमा रोड्रिगेज (Jemimah Rodrigues) ने टीम की पारी को संभाला और 41 गेंदों पर 63 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटी।
जेमिमा के अलावा अमनजोत कौर (Amanjot Kaur) ने 40 गेंदों पर 63 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं, आखिरी ओवरों में स्टार विकेट कीपर ऋचा घोष नेतेज तर्रार 32 रन बनाकर टीम इंडिया को 181 रनों का स्कोर बनाने में मदद की।
यह भी पढ़ें: IND W vs ENG W: मंधाना का शतक, गेंदबाजों की मार, टीम इंडिया से इंग्लैंड गई बुरी तरह हार, भारत ने बनाई सीरीज में बढ़त
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। इंग्लैंड की टीम के दोनों ओपनर्स 1-1 रन बनाकर चलते बने। कप्तान नैट के बल्ले से महज 13 रन ही निकले। टैमी ब्यूमोंट ने 35 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वह रन आउट होकर लौटी।
उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड की जीत की आस टूट गई थी। इस तरह इंग्लैंड ने 20 ओवरों में सिर्फ 157 रन बना सकी और भारत ने ये मुकाबला 24 रन से जीत लिया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की रिकॉर्डतोड़ जीत
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20I इतिहास में पहली बार ब्रिस्टन के मैदान पर जीत हासिल की। ये पहली बार रहा कि इंग्लैंड महिला टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में दो मैच गंवाए। इससे पहले उन्होंने सात द्विपक्षीय पांच मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें से तीन में 5-0 की क्लीन-स्वीप और तीन में 4-1 की जीत दर्ज की थी, जबकि न्यूजीलैंड में 2012 की सीरीज 4-0 से उनके नाम रहा था।
भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ब्रिस्टल में टी20I में इंग्लैंड को हराने वाली पहली टीम बन गई है। बिस्टन में इंग्लैंड की बादशाहत इस तरह खत्म हो गई।
ब्रिस्टल में इंग्लैंड महिला टी20I:
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- इंग्लैंड ने 22 रन से जीत दर्ज की (2011)
- पाकिस्तान के खिलाफ- इंग्लैंड ने 68 रन से जीता मैच (2016)
- न्यूजीलैंड के खिलाफ- इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीता मैच (2018)
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- इंग्लैंड ने 17 रन से जीत (2019)
- भारत के खिलाफ- इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीत (2022)
- भारत के खिलाफ- इंग्लैंड को 24 रन से हार मिली (2025)*
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।