Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND U 19 vs AUS U 19: वैभव के तूफान के बाद वेदांत और अभिज्ञान ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, पहले वनडे में मेजबानों को दी करारी मात

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 04:11 PM (IST)

    भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज जीत के साथ किया है। टीम ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच में अभिज्ञान कुंडू ने शानदार पारी खेली तो वहीं वेदांद त्रिवेदी ने भी अर्धशतक जमाया। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है।

    Hero Image
    भारतीय अंडर-19 टीम ने किया विजयी आगाज

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत की अंडर-19 टीम ने रविवार को अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को ब्रिस्बेन के इयान हिली ओवल मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में सात विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मेजबानों को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 225 रनों पर ही रोक दिया। इसके बाद अपनी तूफानी बैटिंग के दम पर भारत ने ये टारगेट 30.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेंदबाजों में जहां भारत के लिए हेनिल पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए तो वहीं बल्लेबाजों में अभिज्ञान कुंडू ने नाबाद 87 रन बनाए। उनके अलावा वेदांत त्रिवेदी ने भी शानदार अर्धशतक जमाया। उनके बल्ले से नाबाद 61 रन निकले।

    वैभव ने दिलाई दमदार शुरुआत

    226 रनों का टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को वैभव सूर्यवंशी ने तेज शुरुआत दी। उन्होंने आते ही अपने अंदाज में बैटिंग की और रन बनाए। वैभव से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 38 रनों पर ही आउट हो गए। उनको हेडन शिलर ने अपना शिकार बनाया। वैभव ने 22 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172.72 का रहा। उनका विकेट पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा। वह जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 50 रन था।

    अगले ओवर में इसी स्कोर पर कप्तान आयुश महात्रे भी आउट हो गए। कप्तान के बल्ले से सिर्फ छह रन ही निकले। 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विहान मल्होत्रा नौ रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वेदांत और अभिज्ञान ने भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। अभिज्ञान 74 गेंदों पर आठ चौके और पांच छक्कों की मदद से शानदार पारी खेलने में सफल रहे। वहीं वेदांत ने अपनी पारी में 69 गेंदों का सामना कर आठ चौके मारे।

    जॉन जेम्स की पारी बेकार

    इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय मूल के जॉन जेम्स की शानदार पारी के दम पर 225 का आंकड़ा किसी तरह छुआ था। जेम्स ने निचले क्रम में आकर टीम को संभाला और 68 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 77 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर किशन कुमार ने एलेक्स टर्नर को बिना खाता खोले आउट कर दिया। किशन ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरे ओपनर सिमन बज को पवेलियन भेज दिया।

    कप्तान विल मालाजुक सिर्फ 17 रन ही बना सके। उनका विकेट 34 रन पर गिरा। एक रन बाद यश देशमुख भी पवेलियन की राह लौट गए। स्टीवन होगन ने 82 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। टॉम होग ने 41 रन बनाए। आर्यन के बल्ले से 10 रन ही निकले। जेम्स अकेले लड़ते रहे और दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। वह नाबाद लौटे। भारत की तरफ से हेनिल के अलावा किशन और कनिष्क चौहान ने दो-दो विकेट लिए।

    यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, 172 की स्ट्राइक रेट से ठोके चौके-छक्के, फिर भी पूरा नहीं कर पाए खास काम

    यह भी पढ़ें- Rishabh Pant की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज की वापसी