Rishabh Pant की वापसी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज की वापसी
भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर चोट लग गई थी। इसके बाद वह आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेले थे और न ही एशिया कप के लिए फिट हो पाए थे। अब उनकी चोट को लेकर बड़ा अपडेट आया है जिसमें एक बात पक्की है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगे।

अभिषेक त्रिपाठी, जागरण दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम को अपने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी के लिए अभी कुछ और इंतजार करना होगा। इंग्लैंड के विरुद्ध चोटिल हुए पंत अगले तीन से चार सप्ताह बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल पाएंगे। माना जा रहा है कि वह नवंबर में घरेलू मैदान पर होने वाली दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान वापसी कर सकते हैं।
वेस्टइंडीज के विरुद्ध होने वाली टेस्ट सीरीज में उनका चयन नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाली आगामी वनडे और टी20 सीरीज में उनकी उपलब्धता तय नहीं है। पंत ने अपनी रिकवरी प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया है। वह 15 सितंबर को बेंगलुरु स्थित सेंटर आफ एक्सीलेंस (सीओई) पहुंचे, जहां उनकी विस्तृत मेडिकल जांच की गई।
वॉकिंग बूट्स का सहारा
सूत्रों के मुताबिक जांच के बाद उन्होंने औपचारिक रूप से रिहैब कार्यक्रम की शुरुआत की थी। वहां पहुंचने के बाद वह वॉकिंग बूट्स का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे उनके फ्रैक्चर वाले हिस्से को सहारा मिल रहा था और हड्डी का उपचार तेजी से हो रहा था। 15 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार टीम के मेडिकल स्टाफ का कहना था कि एक हफ्ते में उन्हें बूट्स से बाहर निकालने की योजना है। अब 21 तारीख हो गई है। यानि वह जल्द ही वॉकिंग बूट्स त्याग सकते हैं।
इसके बाद उन्हें धीरे-धीरे पैरों पर अधिक भार डालने की ट्रेनिंग दी जाएगी। शुरुआती संकेत सकारात्मक रहे हैं और फिजियो टीम उनकी रिकवरी से संतुष्ट है। विशेषज्ञों का मानना है कि जैसे-जैसे पंत की पैरों पर दबाव सहने की क्षमता बढ़ेगी, उनकी ट्रेनिंग की तीव्रता भी बढ़ाई जाएगी। पंत की फिटनेस भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है, क्योंकि उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और तेजतर्रार विकेटकीपिंग टीम को संतुलन प्रदान करती है।
टीम मैनेजमेंट की नजरें
टीम प्रबंधन भी उनकी प्रगति पर लगातार नजर बनाए हुए है। 15 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने में चार से पांच सप्ताह लग सकते थे। यानी अब ये समय तीन से चार सप्ताह रह गया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की घेरलू सीरीज दो अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि भारतीय टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया (तीन वनडे, पांच टी-20) के विरुद्ध उनके घर में खेलने उतरेगी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका (दो टेस्ट, तीन वनडे, पांच टी-20) के विरुद्ध 14 नवंबर से घरेलू सीरीज की शुरुआत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।