Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND A vs AUS A: बारिश ने दिया ऑस्ट्रेलिया का साथ, तिलक वर्मा भी नहीं बचा पाए टीम इंडिया की लाज

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 11:07 PM (IST)

    एशिया कप-2025 के फाइनल में भारत की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा ने एक बार टीम को संकट से बचाने की कोशिश की लेकिन आज किस्मत उनके साथ नहीं थी। इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए तिलक ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अर्धशतक जमाया लेकिन टीम को जीत नहीं मिली।

    Hero Image
    तिलक वर्मा की शानदार पारी पर फिरा पानी

    अंकुश शुक्ला, जागरण कानपुर : ऑस्ट्रेलिया ए शुक्रवार को सीरीज के दूसरे वनडे में भारत-ए को नौ विकेट से मात देकर पहले मैच में मिली 171 रनों की हार का बदला ले लिया है।

    भारत ए के 246 रनों के जवाब में उतरी कंगारू टीम ने 5.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 48 रन बना लिए थे। लेकिन वर्षा के कारण मुकाबला करीब तीन घंटे तक बाधित रहा। इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया ए की टीम 25 ओवर में 160 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज मैकेंजी हार्वे (70) और कूपर कोनोली (50) की अर्धशतकीय पारी ने 16.4 ओवर में हासिल कर वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, टीम का एकमात्र विकेट 6.5 ओवर में जैक फ्रेजर के रूप में गिरा। फ्रेजर 20 गेंदों में 36 रन बनाकर निशांत सिंधु का शिकार हुए। अब पांच अक्टूबर को सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।

    लड़खड़ा गई भारतीय पारी

    इससे पहले ग्रीन पार्क में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम भारत की पारी शुरुआती झटकों के बाद लड़खड़ाई। अभिषेक और श्रेयस का बल्ला खामोश होने पर एक बार फिर तिलक वर्मा संकटमोचक बने। तिलक ने छह ओवर के भीतर ही तीन विकेट गिरने पर पिच पर आए रियान पराग (58 रन) के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

    तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने अपनी पारी के दौरान 122 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और पांच छक्के की मदद से 94 रन बनाए। उनका साथ रवि विश्नोई (30 रन) व हर्षित राणा (21 रन) और अर्शदीप (10 रन नाबाद) ने दिया। टीम के अंतिम विकेट के रूप में तिलक पवेलियन लौटे। वे 45.5 ओवर में जैक एड्वर्ड की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कूपन कोनोली के हाथों बाउंड्री पर लपके गए। उनके आउट होते ही भारत ए की पारी का 246 पर अंत हुआ।

    मिला मौसम का साथ

    मैच के शुरुआती ओवर में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जैक एड्वर्ड और विल सदरलैंड को मौसम का साथ मिला। सदरलैंड ने प्रभसिमरन और रियान और जैक एड्वर्ड ने अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर और निशांत सिंधु को पवेलियन लौटाया। वहीं, स्पिनर तनवीर ने दो तथा लैचन और मिकेंजी ने एक-एक विकेट लिया।

    यह भी पढ़ें- कपिल देव के कोच ने भांप लिया था अभिषेक शर्मा का भविष्य, 14 साल की उम्र में 140 KPH स्पीड से भी नहीं लगता था डर

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: शुभमन गिल जाएंगे बाहर, रोहित-विराट पर भी रहेंगी नजरें, लेकिन असली टक्कर अभिषेक और यशस्वी के बीच