Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ILT20: गेंद के बाद बल्ले से भी हसरंगा ने जमाया रंग, डेजर्ट वाइपर्स ने गल्फ जायंट्स को 6 विकेट से हराया

    श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने गेंद के बाद बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए डेजर्ट वाइपर्स को आईएलटी-20 में दूसरी जीत दिलाई। इससे पहले पाक के शाहीन अफरीदी मोहम्मद आमिर जैसे तेज गेंदबाजों से सुसज्जित डेजर्ट वाइपर्स के गेंदबाजी आक्रमण के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन ने शानदार अर्धशतक लगया जिससे गल्फ जायंट्स ने 6 विकेट खोकर 160 रन का स्कोर खड़ा किया था।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 25 Jan 2024 04:38 AM (IST)
    Hero Image
    हसरंगा ने खेली ऑलराउंड प्रदर्शन। फोटो- सोशल मीडिया।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने गेंद के बाद बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए डेजर्ट वाइपर्स को आईएलटी-20 में दूसरी जीत दिलाई। हसरंगा ने टीम के लिए सर्वाधिक 42 रन बनाए, जिससे वाइपर्स ने गत चैंपियन गल्फ जायंट्स को 6 विकेट से पराजित किया। हसरंगा ने एक विकेट भी लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले, पाक के शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर जैसे तेज गेंदबाजों से सुसज्जित डेजर्ट वाइपर्स के गेंदबाजी आक्रमण के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन ने शानदार अर्धशतक लगया, जिससे गल्फ जायंट्स ने 6 विकेट खोकर 160 रन का स्कोर खड़ा किया था।

    हसरंगा का हरफनमौला प्रदर्शन

    हसरंगा के अलावा एडम होस (39) और आजम खान (26) की पारियों से वाइपर्स ने 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जी फाइव और एंड पिक्चर्स पर प्रसारित मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और अफरीदी और आमिर ने तीसरे ओवर में ही जेमी स्मिथ और कप्तान जेम्स विंस की आरंभिक जोड़ी को सात रन पर पवेलियन भेज दिया।

    यह भी पढ़ें- U19 World Cup 2024: भारत के सामने आयरलैंड की आसान चुनौती, जीत के साथ हुआ किया है आगाज

    क्रिस लिन का अर्धशतक गया बेकार

    टीम संकट में थी, लेकिन लिन (63) ने जोर्डन काक्स (32) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़कर टीम को मुश्किल से निकाला। लिन ने आउट होने से पहले 42 गेंदों की अपनी पारी में तीन छक्के और सात चौके जड़े। लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स एलेक्स हेल्स (21) ने बढ़िया शुरुआत दी। हालांकि टीम ने 14 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'मैकुलम बैठा हुआ है...' अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के टेस्ट कोच पर किया मजाक, अपनी बॉलिंग रणनीति पर दी बड़ी जानकारी