Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final 2025 AUS vs SA: एडेन मार्करम और बावुमा बने ऑस्ट्रेलिया की मुसीबत, साउथ अफ्रीका को पहुंचा जीत के करीब

    ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका का जलवा देखने को मिला। एडेन मार्करम के शतक और कप्तान टेम्बा बावुमा के अर्धशतक के दम पर साउथ अफ्रीका ने मैच पर शिकंजा कस लिया है और वह जीत से अब 69 रन दूर है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 13 Jun 2025 11:18 PM (IST)
    Hero Image
    एडेन मार्करम और टेम्बा बावुमा ने किया कमाल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जमाया है। उन्होंने मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को ये सैकड़ा पूरा किया और इसी के साथ अपनी टीम को खिताब के करीब पहुंचा दिया है। मैच के तीसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 282 रनों के टारगेट के सामने दो विकेट खोकर 213 रन बना लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अब 69 रनों की दरकार है और इसे हासिल करने के लिए उसके पास दो दिन के अलावा पूरे आठ विकेट हैं। तीसरे दिन स्टम्प्स तक मार्करम 102 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ कप्तान बावुमा 65 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों पर टीम को पहली आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप दिलाने की जिम्मेदारी है।

    यह भी पढ़ें- WTC Final 2025 AUS vs SA: कगिसो रबाडा ने 38 साल बाद इंग्लैंड में किया अनोखा काम, ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

    शतकीय साझेदारी

    ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। मिचेल स्टार्क ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर रियान रिकेलटन को छह रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। वियना मुल्डर ने फिर मार्करम के साथ मिलकर टीम का स्कोर 70 रनों तक पहुंचाया। यहां स्टार्क ने मुल्डर को आउट कर साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। वह 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेट पर कदम रखा बावुमा ने और मार्करम के साथ मिलकर पैर जमाए। दोनों ने आराम से बल्लेबाजी की। बावुमा का एक पैर चोटिल है और इसके बाद भी वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए काल बने रहे। मार्करम ने उनके साथ का पूरा फायदा उठाया और शतक ठोका। इन दोनों ने आसानी से टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।

    पहला सेशन अहम

    हालांकि, ये टेस्ट क्रिकेट है और साउथ अफ्रीका की टीम आखिरी समय में मैच गंवाने के लिए जानी जाती है। ऐसे में चौथे दिन का पहला सेशन काफी अहम होगा। मार्करम और बावुमा फिर से एक नए दिन की नई शुरुआत करेंगे और कोशिश करेंगे कि पहले ही सेशन में जीत हासिल करें, लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी हार न मानने वाली टीम है। वह जानती है कि अगर कुछ विकेट जल्दी आ गए तो साउथ अफ्रीका दबाव में आ सकती है। कल ऑस्ट्रेलिया की कोशिश मार्करम और बावुमा को आउट कर साउथ अफ्रीका को दबाव में डालन की होगी।

    ऑस्ट्रेलिया की पारी

    इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 144 रनों के साथ की थी। स्टार्क ने इस पारी में बल्ले का दम दिखाया और अर्धशतक जमाया। उनके 136 गेंदों पर नाबाद 58 रनों के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी तरह 207 रन बनाने में सफल रही नहीं तो काफी पहले ही सिमट जाती और साउथ अफ्रीका को अब तक जीत मिल चुकी होती। जॉश हेजलवुड ने उनका साथ दिया और 53 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली।

    साउथ अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने 18 ओवरों में 59 रन देकर चार विकेट लिए। लुंगी एंगिडी के हिस्से तीन विकेट आए।

    यह भी पढ़ें- WTC Final 2025 AUS vs SA: बीच मैच में लगा ऑस्ट्रेलिया को झटका, 200 कैच लेने वाला खिलाड़ी हुआ चोटिल