WTC Final 2025 AUS vs SA: कगिसो रबाडा ने 38 साल बाद इंग्लैंड में किया अनोखा काम, ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स स्टेडियम में वो काम कर दिया है जो 37 साल पहले हुआ था और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ने किया था। इस मैच में रबाडा ने कुल नौ विकेट अपने नाम किए हैं और साउथ अफ्रीका को मजबूत किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी दमदार गेंदबाजी का जलवा एक बार फिर दिखाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चार विकेट झटके और इसी के साथ वह वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी गॉर्डिन ग्रीनीज की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
रबाडा ने इस मैच की पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और दूसरी पारी में चार यानी उनके नाम कुल नौ विकेट हो गए हैं। रबाडा ने दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन को आउट किया। तीसरे दिन रबाडा ने नाथन लियोन और एलेक्स कैरी को आउट किया।
यह भी पढ़ें- WTC Final 2025 AUS vs SA: बीच मैच में लगा ऑस्ट्रेलिया को झटका, 200 कैच लेने वाला खिलाड़ी हुआ चोटिल
खास लिस्ट में पहुंचे रबाडा
रबाडा ने लॉर्ड्स में साल 2022 में पांच विकेट लिए थे और अपना नाम इस स्टेडियम के ऑनर्स बोर्ड पर लिखवाया था। इस बार भी उनका नाम इस बोर्ड पर आया है वो भी बतौर मेजबान टीम के खिलाड़ी होने के नाते। साउथ अफ्रीका ने प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रहते हुए फिनिश किया था और इसलिए उसे इस मैच में मेजबान टीम माना गया है। इस मैदान पर जो भी शतक बनाता है या पांच विकेट लेता है उसका नाम ऑनर्स बोर्ड पर आता है।
इसी के साथ रबाडा के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह होम और अवे टीम के तौर पर इस स्टेडियम के ऑनर्स बोर्ड पर नाम लिखवाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये काम ग्रीनीज ने किया था।
ग्रीनीज ने ऐसे लिखवाया नाम
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ग्रीनीज ने साल 1984 और 1988 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जमा अपना नाम अवे टीम के खिलाड़ी के तौर पर लिखवाया था। वहीं 1987 में एमसीसी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपना नाम इस बोर्ड पर बतौर हौम टीम के खिलाड़ी के तौर पर लिखवाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।