WTC Final 2025 AUS vs SA: बीच मैच में लगा ऑस्ट्रेलिया को झटका, 200 कैच लेने वाला खिलाड़ी हुआ चोटिल
इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल उस समय बढ़ गईं जब उसका एक दिग्गज फील्डर चोटिल हो गया। ये खिलाड़ी टेम्बा बावुमा का कैच पकड़ नहीं सका और अपनी उंगली भी चोटिल करा बैठा। चोटिल होने के बाद ये खिलाड़ी बाहर चला गया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अपना खिताब बचाने के लिए लॉर्ड्स पर साउथ अफ्रीका से टक्कर ले रहा है। इस मैच का आज तीसरा दिन है और दोनों ही टीमें जीत के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया को झटका लग गया है। उसका एक दिग्गज फील्डर चोट के कारण बाहर हो गया। इस खिलाड़ी का नाम है स्टीव स्मिथ।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 282 रनों का टारगेट रखा है। ये टारगेट लॉर्ड्स की पिच पर आसान नहीं रहने वाला है वो भी ऑस्ट्रेलिया जैसे तेज गेंदबाजी अटैक के सामने, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की भी परेशानी बढ़ गई है क्योंकि स्लिप में कैचिंग के बादशाह माने जाने वाले स्मिथ चोटिल हो गए हैं। इस मैच से पहले स्मिथ के खाते में टेस्ट मैचों में 200 कैच हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: फिर मौका मिलने पर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं, टेस्ट सीरीज से पहले नायर ने किए कई खुलासे
ऐसे लगी चोट
स्मिथ को छोटी उंगली में चोट लगी। वह मिचेल स्टार्क की गेंद पर टेम्बा बावुमा का कैच लपकने गए थे और इसी कोशिश में वह अपने दाएं हाथ की सबसे छोटी उंगली को चोटिल करा बैठे। गेंद उनके हाथ में लगी और ये देखते ही ऑस्ट्रेलिया के फिजियो भागकर आए, लेकिन इससे पहले ही स्मिथ हाथ पकड़ मैदान से बाहर भागते हुए नजर आए थे। ये ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि स्मिथ स्लिप पर अद्भुत फील्डरों में गिने जाते हैं। उनकी जगह युवा सैम कोनस्टास मैदान पर बुलाया गया।
कुछ देर बाद कोनस्टास को भी परेशानी हुई और फिर उनकी जगह मैट कुहनेमान ने रिल्पेस किया। स्मिथ स्टम्प से लगभग 14 मीटर की दूरी पर हेलमेट पहने खड़े थे। आम तौर पर पहली स्लिप विकेटकीपर के थोड़ा पीछे होती है, लेकिन स्मिथ हेलमेट पहने हुए आगे खड़े थे जिसके कारण उन्हें कैच पकड़ने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला। जब स्मिथ ने बावुमा का कैच छोड़ा तब वह दो रन पर थे। उन्होंने मार्करम के साथ एक शानदार साझेदारी को अंजाम दे ऑस्ट्रेलिया को परेशानी में डाल दिया है।
पहले खिताब की तलाश
ऑस्ट्रेलिया जहां अपना खिताब बचाने की लड़ाई लड़ रहा है वहीं साउथ अफ्रीका अपना पहला टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीतने की कोशिश में है। वह पहली बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है और किसी भी सूरत में इस ट्रॉफी को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।