Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत में होता तो बवाल...' WTC Final को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर ने दिखाया दुनिया को सच

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 07:59 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पिच को लेकर सवाल खड़े किए हैं। इस मैच के शुरुआती दो दिनों में ही दोनों टीमों के कुल 28 विकेट गिर गए थे। हालांकि इस पिच को लेकर आलोचना पश्चिमी मीडिया में सुनने को नही मिली है।

    Hero Image
    आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर भड़का पूर्व भारतीय बल्लेबाज

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर इस समय आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। इस खिताबी मुकाबले में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज इस मैच में कॉमेंट्री कर रहे है। आकाश ने इस मैच को देखने के दो दिन बाद बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं और पूरी दुनिया के सामने सच्चाई पेश करने की कोशिश की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए भारत के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह पश्चिम की मीडिया से खुश नहीं हैं क्योंकि वह लॉर्ड्स की पिच की आलोचना से किनारा कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की पिचें भारत में होती तो पश्चिम की मीडिया ने बवाल काट दिया होता।

    यह भी पढ़ें- इंग्लैंड पहुंचते ही नवर्स हो गए मोर्ने मोर्केल, टीम इंडिया को लेकर इस बात की सता रही है चिंता

    भारत पर लगते आरोप

    इस मैच के शुरुआती दो दिनों में ही कुल 28 विकेट गिर गए थे और इसी को लेकर आकाश ने सवाल खड़ा किया है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आकाश ने कहा कि ऐसी पिच के बाद भारत पर टेस्ट क्रिकेट को खत्म करने के आरोप मढ़ दिए जाते। आकाश ने कहा, "लॉर्ड्स टेस्ट मैच को लेकर मेरे पास एक बड़ा सवाल है कि अगर ये 28 विकेट भारत में दो दिन के खेल में गिरे होते तो क्या वेस्टर्न मीडिया हंगामा खड़ा नहीं करता और ये सवाल नहीं उठाता कि ये किस तरह की पिच है, गेंद टर्न हो रही है और बाउंस भी, बल्लेबाजी मुश्किल हो गई है, इस तरह की पिचों को कैसे मंजूरी मिल सकती है, भारत में पिचें खराब हैं और टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा है।"

    ऐसा रहा दो दिन का खेल

    इस खिताबी मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 212 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम दिन का खेल खत्म होने तक अपने चार विकेट खो चुकी थी। अगले दिन साउथ अफ्रीकी टीम ऑल आउ हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने दिन का अंत 218 रनों की बढ़त के साथ किया है और उसके दो विकेट ही बाकी थे।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG: भारत के लिए नंबर-3 पर किसे खेलना चाहिए? हरभजन सिंह ने इस बल्‍लेबाज को बताया अपना फेवरेट