Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: भारत के लिए नंबर-3 पर किसे खेलना चाहिए? हरभजन सिंह ने इस बल्‍लेबाज को बताया अपना फेवरेट

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 05:59 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्‍पिनर हरभजन सिंह ने इंग्‍लैंड के खिलाफ आगामी टेस्‍ट सीरीज के लिए नंबर-3 पर अपने पसंदीदा बल्‍लेबाज का नाम बताया है। भज्‍जी ने कहा कि इस बल्‍लेबाज का आईपीएल शानदार रहा। उनकी तकनीक शानदार है और भज्‍जी के मुताबिक वो नंबर-3 क्रम का हल है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 20 जून से लीड्स में पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट खेला जाएगा।

    Hero Image
    हरभजन सिंह ने साई सुदर्शन को नंबर-3 के लिए बेस्‍ट बताया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व दिग्‍गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इंग्‍लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए नंबर-3 पर साई सुदर्शन को अपना पसंदीदा बल्‍लेबाज करार दिया है। भज्‍जी ने कहा कि युवा बल्‍लेबाज के लिए यह महत्‍वपूर्ण मौका होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरभजन सिंह के हवाले से आईएएनएस ने कहा, 'मेरे विचार में साई सुदर्शन को नंबर-3 पर बल्‍लेबाजी करनी चाहिए। वो बाएं हाथ का बल्‍लेबाज है, फॉर्म में हैं और उसका प्रभावी आईपीएल रहा है। उसकी तकनीक मजबूत है और मेरा मानना है वो नंबर-3 क्रम का हल हो सकता है।'

    पता हो कि भारतीय टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के संन्‍यास के बाद इंग्‍लैंड दौरे पर 18 सदस्‍यीय टीम गई, जिसकी कमान 25 साल के शुभमन गिल के हाथों में होगी। ऋषभ पंत को उप-कप्‍तान बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें: केएल राहुल या विराट कोहली नहीं, हरभजन सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान को बताया क्रिकेट का 'बाहुबली'

    अच्‍छे प्रदर्शन का भरोसा

    प्रमुख चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह को कप्‍तान इसलिए नहीं बनाया गया क्‍योंकि उनके कार्यभार प्रबंधन की चिंता है।

    हरभजन सिंह ने कहा, 'शुभमन गिल नया कप्‍तान है और टीम भी काफी युवा है। इसमें रोहित, विराट, पुजारा और रहाणे नहीं हैं। यह चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन मुझे उम्‍मीद है कि हमारे युवा मौके पर खरे उतरकर अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। चूकि अगर भारत नहीं जीते तो इसका मतलब यह नहीं कि हम उनकी आलोचना करें।'

    टीम को समर्थन की जरुरत

    हरभजन सिंह ने कहा कि इस समय टीम को समर्थन की जरुरत है। भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। नए युग की शुरुआत है और मुझे भरोसा है कि यह दौरा भारत के लिए सफल होगा।

    भज्‍जी ने कहा, 'टीम को अपने आप पर विश्‍वास करने की जरुरत है। उन्‍हें विश्‍वास करना होगा कि जीत सकते हैं। इस टीम में क्षमता है। ये वो ही युवा हैं- शुभमन गिल और ऋषभ पंत, जिन्‍होंने गाबा में ऑस्‍ट्रेलिया का किला भेदा था। अब इनकी बारी दोबारा इतिहास रचने की है। यह मौका बड़ा है और इन लोगों को इसे दोनों हाथों से लपकने की जरुरत है।'

    यह भी पढ़ें: 'कप्तान 1-2 महीने में नहीं बनते', शुभमन गिल को मिला भारतीय दिग्‍गज का साथ; कड़ी आलोचनाओं से बचाया