Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कप्तान 1-2 महीने में नहीं बनते', शुभमन गिल को मिला भारतीय दिग्‍गज का साथ; कड़ी आलोचनाओं से बचाया

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 05:55 PM (IST)

    इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय टेस्‍ट टीम का कप्‍तान बनाया गया है। इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। गिल को टेस्‍ट में कप्‍तानी का कोई अनुभव नहीं है ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्‍या गिल इंग्‍लैंड में कोई कमाल कर पाएंगे। इस बीच उन्‍हें भारतीय दिग्‍गज का साथ मिला है।

    Hero Image
    20 जून से खेली जाएगी टेस्‍ट सीरीज। इमेज- बीसीसीआई

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद गिल युग की शुरुआत हो रही है। इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी सौंपी गई है। इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है। गिल को टेस्‍ट में कप्‍तानी का कोई अनुभव नहीं है, ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्‍या गिल इंग्‍लैंड में कोई कमाल कर पाएंगे। इस बीच भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने गिल का बचाव किया है। भज्‍जी ने कहा है कि शुभमन गिल को कप्तान के तौर पर उभरने के लिए समय लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्‍ट सीरीज से पहले हरभजन सिंह ने गिल की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें पूर्व कप्तानों की विरासत को आगे बढ़ाने की क्षमता है। युवा खिलाड़ी बल्लेबाज के तौर पर अपनी सफलता को कप्तानी में भी ट्रांसफर कर सकता है। उसे इस अवसर पर उभरने के लिए बस कुछ समय चाहिए।

    हरभजन ने कहा, "हर कप्तान में विरासत को आगे ले जाने की क्षमता होती है। कप्तान 1-2 महीने में नहीं बनते। आप गिल को कुछ समय दें, वह मौके पर खरे उतरेंगे और आप देखेंगे कि कप्तान के तौर पर वह कितने सक्षम हैं। हम उन्हें बल्लेबाज के तौर पर पहले ही देख चुके हैं कि वह 'गिल साहब दी ग्रेट' हैं।" भज्‍जी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि भारत एक बार फिर इंग्लैंड की धरती पर अच्छा प्रदर्शन करेगा। शुभमन गिल और टीम इंडिया को शुभकामनाएं। यह एक युवा टीम है, लेकिन 'दम वाली टीम' है।"

    2024 में जिम्बाब्वे दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। गिल ने दिसंबर 2020 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने करियर में अब तक 32 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इस दौरान 59 पारियों में उन्‍होंने 35.05 की औसत और 59.92 की स्‍ट्राइक रेट से 1893 रन बनाए हैं। टेस्‍ट में गिल 5 शतक के साथ ही 7 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

    ये भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: भारतीय क्रिकेटर्स ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुख, पीड़‍ितो के लिए की प्रार्थना

    comedy show banner
    comedy show banner