Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    INDU19 vs ENGU19: हमजा शेख ने शतक जड़कर भारत से छीना जीत का मौका, इंग्‍लैंड ने ड्रॉ कराया पहला यूथ टेस्‍ट

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 10:06 AM (IST)

    भारत और इंग्‍लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच पहला यूथ टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। इंग्लिश कप्‍तान हमजा शेख ने शानदार शतक जमाकर भारत को जीत से वंचित कर दिया। इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के कप्‍तान ने 140 गेंदों में 11 चौके और दो छक्‍के की मदद से 112 रन बनाए। हमजा के अलावा बेन मायेस और थॉमस रियू ने अर्धशतक जमाकर मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई।

    Hero Image
    हमजा शेख के शतक से इंग्‍लैंड ने मैच कराया ड्रॉ (pic credit- Bears X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के बीच बेकेनहम में पहला यूथ टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के कप्‍तान हमजा शेख ने शतक जमाकर मुकाबला ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई।

    इंग्‍लैंड की टीम 350 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही थी। आखिरी दिन स्‍टंप्‍स तक मेजबान टीम ने 63 ओवर में 7 विकेट खोकर 270 रन बनाए। इस तरह इंग्‍लैंड ने भारत को जीत हासिल करने से रोका। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्‍ट मैच रविवार 20 जुलाई से चेम्‍सफोर्ड में शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेख की कप्‍तानी पारी

    इंग्‍लैंड को मैच में बनाए रखने के लिए हमजा शेख ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्‍होंने 140 गेंदों में 11 चौके और दो छक्‍के की मदद से 112 रन बनाए। वह दुर्भाग्‍यशाली रहे और रन आउट होकर पवेलियन लौटे। बहरहाल हमजा शेख को बेन मायेस का अच्‍छा साथ मिला, जिन्‍होंने 82 गेंदों में तीन चौके की मदद से 51 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- INDU19 vs ENGU19 1st Youth Test: Vaibhav Suryavanshi ने छुड़ाए अंग्रेजों के छक्‍के, माइकल वॉन के बेटे का बने शिकार

    इसके अलावा विकेटकीपर बल्‍लेबाज थॉमस रियू ने भी तेजतर्रार अर्धशतक जमाया। रियू ने केवल 35 गेंदों में 8 चौके की मदद से 50 रन बनाए।

    भारत की उम्‍मीदों को लगा झटका

    भारतीय टीम ने मैच जीतने की उम्‍मीद जगाई थी। उसने 14वें ओवर में इंग्‍लैंड के तीन विकेट 62 रन के स्‍कोर पर गिरा दिए थे। मगर मेजबान टीम ने शेख की मायेस और रियू के साथ साझेदारियों के दम पर वापसी की।

    मैच में जब एक घंटे का समय बचा था, तब भारत ने लगातार दो ओवर में दो रन आउट करके वापसी की फिर आस जगाई। हमजा शेख और एकांश सिंह रन आउट होकर पवेलियन लौटे। मगर राल्‍फी एलबर्ट (9*) और जैक होम (7*) ने दबाव को झेलते हुए क्रीज पर अपने पैर जमाए रखे और मुकाबला ड्रॉ कराकर दम लिया।

    मैच का हाल

    बता दें कि भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करके अपनी पहली पारी में 540 रन बनाए थे। जवाब में इंग्‍लैंड की पहली पारी 439 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 101 रन की बढ़त मिली।

    भारत की दूसरी पारी 248 रन पर ऑलआउट हुई और इंग्‍लैंड को जीत के लिए 350 रन का लक्ष्‍य मिला। मेजबान ने स्‍टंप्‍स तक 7 विकेट खोकर 270 रन बनाए और मैच ड्रॉ कराया।

    यह भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi तो रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही बने हैं! पहला विकेट लिया और स्थापित कर दिया कीर्तिमान

    comedy show banner
    comedy show banner