Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaibhav Suryavanshi तो रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही बने हैं! पहला विकेट लिया और स्थापित कर दिया कीर्तिमान

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 11:14 AM (IST)

    भारत के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 यूथ टेस्ट में इतिहास रच दिया। 14 साल के वैभव सबसे कम उम्र में यूथ टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बन गए। उन्होंने हमजा शेखा का विकेट लिया। भारत ने पहली पारी में 540 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 5 विकेट पर 230 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया।

    Hero Image
    Vaibhav Suryavanshi ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 14 साल के वैभव इस बार अपनी बैटिंग नहीं, बल्कि गेंदबाजी की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे अंडर-19 यूथ टेस्ट के दूसरे दिन अपना पहला यूथ टेस्ट विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के लिए सबसे कम उम्र में यूथ टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए। उनकी उम्र सिर्फ 14 साल और 107 दिन थी जब उन्होंने यह कारनामा किया।

    Vaibhav Suryavanshi ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

    दरअसल, इंग्लैंड अंडर-19 बनाम इंडिया अंडर-19 (ENG U19 VS IND U19 Youth Test) के बीच खेले जा रहे पहले यूथ टेस्ट के दूसरे दिन वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया। दूसरे दिन के खेल में मेहमान टीम ने अपनी पारी की शुरुआत की। आयुष (102), अभिज्ञान (90) और राहुल कुमार (85) रन की मदद से भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 540 रन बनाए।

    इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन के खेल में स्टंप्स तक 5 विकेट पर 230 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान हमजा शेख ने 84 रन की पारी खेली, जबकि रॉकी फ्लिंगटफ ने 93 रन बनाए। भारत की ओर से हेनिल पटेल ने पहले ही ओवर में ओपनर आर्ची वॉन को चलता किया। उसके बाद उन्होंने जेडन डेनली को अपना शिकार बनाया। 

    यह भी पढ़ें: INDU19 vs ENGU19 1st Youth Test: वॉन का बेटा हुआ फेल तो फ्लिंटॉफ के लाल ने संभाला मोर्चा, Vaibhav Suryavanshi ने गेंद से किया कमाल

    वैभव ने कप्तान हमजा शेख का किया शिकार

    इसके बाद रॉकी फ्लिंटॉफ और कप्तान हमजा शेख ने मिलकर 154 रन की साझेदारी की। फिर आया मैच का सबसे यादगार पल, जब वैभव सूर्यवंशी ने गेंदबाजी की।

    बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर वैभव ने 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक लो फुल टॉस फेंकी, जिसे शेख ने लॉन्ग-ऑफ की ओर हवा में शॉट मारा, लेकिन हेनिल पटेल ने शानदार कैच पकड़ कर उन्हें आउट कर दिया। इस तरह वैभव ने अपना यूथ टेस्ट में विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया।

    यूथ टेस्ट में सबसे क उम्र में विकेट लेने वाले वैभव पहले भारतीय बने। यह रिकॉर्ड इससे पहले मनीषी के नाम था, जिन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5/58 और 2/30 के आंकड़े दर्ज किए थे, जिसमें उन्होंने मारको जानसन जैसे बड़े खिलाड़ी को आउट किया था।

    वहीं, ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान के महमूद मलिक ने 13 साल और 241 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1994 में एक विकेट लिया था। 

    मेडन यूथ टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

    नाम टीम उम्र विरोधी टीम वेन्यू साल
    1. महमूद मलिक पाकिस्तान 13 साल 241 दिन न्यूजीलैंड फैसलाबाद 1994
    2. हिदायतुल्ला खान पाकिस्तान  13 साल 251 दिन श्रीलंका कोलंबो 2003
    3. वैभव सूर्यवंशी भारत 14 साल 107 दिन इंग्लैंड बेकेनहम 2025
    4. निहदुज्जमां बांग्लादेश 14 साल 139 दिन श्रीलंका सिलहट 2013
    5. अरिफुल हक बांग्लादेश 14 साल 231 दिन श्रीलंका कोलंबो 2007
    6. हसन रजा पाकिस्तान 14 साल और 283 दिन इंग्लैंड शेखुपुरा 1996
    7.हसन रजा पाकिस्तान 14 साल 283 दिन इंग्लैंड शेखुपुरा  1996
    8. अहमद शहजाद पाकिस्तान 14 साल 294 दिन भारत पेशावर 2006
    9.शोएब मलिक पाकिस्तान 14 साल 311 दिन इंग्लैंड  फैसलाबाद 1996