Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    INDU19 vs ENGU19 1st Youth Test: Vaibhav Suryavanshi ने छुड़ाए अंग्रेजों के छक्‍के, माइकल वॉन के बेटे का बने शिकार

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 11:45 PM (IST)

    इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच के बीच पहला यूथ टेस्‍ट बेकेनहम में खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन स्‍टंप तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 128 रन बनाए। भारतीय टीम के पास अभी भी 229 रनों की बढ़त है। भारत की ओर से युवा वैभव सूयवंशी ने तूफानी पारी खेली। वैभव इन दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया।

    Hero Image
    वैभव ने खेली अर्धशतकीय पारी। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच के बीच पहला यूथ टेस्‍ट बेकेनहम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। स्‍टंप तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम के पास अभी भी 229 रनों की बढ़त है। भारत की ओर से एक बार फिर युवा वैभव सूर्यवंशी का बल्‍ला चला। उन्‍होंने मुकाबले में तूफानी अर्धशतक लगाया। इससे पहले वैभव ने इंग्‍लैंड की पहली पारी में 2 विकेट अपने नाम कर इतिहास रच दिया था। वैभव इस दिनों लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।   

    तीसरे दिन का हाल

    दूसरे दिन स्‍टंप तक इंग्‍लैंड का स्‍कोर 230/5 है। एकांश सिंह और थॉमस रेव थे। तीसरे दिन विकेटकीपर थॉमस 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एकांश सिंह ने 89 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली। राल्फी अल्बर्ट ने अर्धशतक लगाया। उन्‍होंने 62 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। जेम्‍स मिंटो के बल्‍ले से 20 रन निकले। जैक होम ने 44 रन की पारी खेली। हेनिल पटेल के खाते में 3 विकेट आए। आरएस अंबरीश और वैभव सूयवंशी को 2-2 सफलताएं मिलीं।

    वैभव-आयुष ने दी तेज शुरुआत

    दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का धांसू शुरुआत मिली। वैभव सूयवंशी ने कप्‍तान आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर 77 रनों की पार्टनरशिप की। 32 के स्‍कोर पर आयुष म्हात्रे कैच आउट हुए। उन्‍होंने 43 गेंदों का सामना किया और 5 चौके लगाए। अर्धशतक लगा चुके वैभव 20वें ओवर की पहली गेंद पर आर्ची वॉन का शिकार बने। वैभव ने 127.27 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की और 44 गेंदों पर 56 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्‍होंने 9 चौके और 1 छक्‍का लगाया।

    मौल्यराजसिंह चावड़ा ज्‍यादा देर मैदान पर नहीं टिक पाए और 3 रन ही बना सके। दूसरी पारी के तीनों विकेट माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन के नाम रहे। स्‍टंप तक विहान मल्होत्रा 52 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू का अभी खाता नहीं खुला है।

    यह भी पढ़ें- INDU19 vs ENGU19 1st Youth Test: वॉन का बेटा हुआ फेल तो फ्लिंटॉफ के लाल ने संभाला मोर्चा, Vaibhav Suryavanshi ने गेंद से किया कमाल

    यह भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi तो रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही बने हैं! पहला विकेट लिया और स्थापित कर दिया कीर्तिमान