Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs ZIM: इंग्‍लैंड के सामने जिंबाब्‍वे की एक न चली, एकमात्र टेस्‍ट के तीसरे ही दिन मेजबान ने दर्ज की विशाल जीत

    Updated: Sun, 25 May 2025 08:33 AM (IST)

    इंग्‍लैंड और जिंबाब्‍वे के बीच नॉटिंघम में एकमात्र टेस्‍ट का नतीजा शनिवार को निकला। मेजबान इंग्‍लैंड ने जिंबाब्‍वे को एक पारी और 45 रन के मात दी। इसके ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंग्‍लैंड ने जिंबाब्‍वे को पारी के अंतर से हराया

    एपी, नॉटिंघम। जिंबाब्‍वे की दूसरी पारी भी अपेक्षा के अनुरूप तीन दिन में ही सिमट गई। इंग्लैंड ने एकमात्र टेस्ट मैच में उसे एक पारी और 45 रन के अंतर से हराकर भारत के विरुद्ध पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी पुख्ता की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के छह विकेट पर 565 रन के जवाब में जिंबाब्वे की टीम 265 और 255 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड को भारत के विरुद्ध 20 जून से पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है। इस हार के बावजूद जिंबाब्वे की टीम ने इंग्लैंड के आगे आसानी से घुटने नहीं टेके।

    यह भी पढ़ें: ENG vs ZIM: जो रूट ने सचिन तेंदुलकर-लारा जैसे दिग्‍गजों को पछाड़ा, 12 साल बाद स्‍थापित किया नया कीर्तिमान

    22 साल में पहली बार इंग्लैंड से टेस्ट खेल रही जिंबाब्वे टीम को पहले ही दिन झटका लगा था जब उसके तेज गेंदबाज रिचर्ड एंगारावा नौ ओवर फेंकने के बाद कमर की चोट के कारण बाहर हो गए। इंग्लैंड ने पहले ही दिन तीन विकेट पर 498 रन बना लिए थे और दूसरे दिन पारी 565/6 के स्‍कोर पर घोषित की।

    एंगारावा बल्लेबाजी के लिए नहीं आए, जिससे इंग्लैंड को दोनों पारियों के मिलाकर 18 विकेट की लेने पड़े। जिंबाब्वे के लिए ब्रायन बेनेट ने शतक लगाया, जबकि सीन विलियम्स 82 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हुए। बशीर ने दूसरी पारी में 81 रन देकर छह विकेट लिए और मैच में 143 रन देकर नौ विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें: वनडे रैंकिंग अपडेट के बाद इंग्लैंड की बढ़ी मुश्किलें, 2027 विश्व कप क्वालिफिकेशन पर छाया संकट