ENG vs ZIM: जो रूट ने सचिन तेंदुलकर-लारा जैसे दिग्गजों को पछाड़ा, 12 साल बाद स्थापित किया नया कीर्तिमान
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने जिंबाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लिश बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर ब्रायन लारा और जैक्स कैलिस जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। रूट ने 12 साल का सूखा खत्म करके नया कीर्तिमान स्थापित किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। रूट ने जिंबाब्वे के खिलाफ नॉटिंघम में जारी एकमात्र टेस्ट के पहले दिन 34 रन की पारी खेली और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। रूट ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर के 13,000 रन पूरे किए।
इंग्लिश बल्लेबाज रूट टेस्ट प्रारूप में सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह इंग्लैंड के पहले और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने, जिन्होंने टेस्ट में 13 हजार या ज्यादा रन बनाए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और जैक्स कैलिस जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ा। यही नहीं, रूट ने 12 साल का सूखा खत्म करके नया कीर्तिमान स्थापित किया।
रूट सबसे तेज
बता दें कि जो रूट ने अपने करियर के 153वें टेस्ट में 28वां रन पूरा करते हुए 13,000 रन का आंकड़ा पार किया। उन्होंने विक्टर नयाउची द्वारा किए पारी के 80वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर कीर्तिमान बनाया। रूट ने जैक्स कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने अपने करियर के 159वें मैच में 13,000 टेस्ट रन पूरे किए थे।
यह भी पढ़ें: Joe Root के निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में बस करना होगा ये काम
टेस्ट में सबसे तेज 13,000 रन (मैच)
- 153* - जो रूट
- 159 - जैक्स कैलिस
- 160 - राहुल द्रविड़
- 162 - रिकी पोंटिंग
- 163 - सचिन तेंदुलकर
इस मामले में सबसे ढीले निकले रूट
जो रूट ने मैचों के मामले में सबसे तेज 13,000 रन जरूर पूरे किए, लेकिन वह सबसे कम पारियों में इस आंकड़े को पार करने के मामले में सबसे पीछे हैं। यहां सचिन तेंदुलकर का कब्जा बरकरार है।
सबसे कम पारियों में 13,000 रन
- 266 - सचिन तेंदुलकर
- 269 - जैक्स कैलिस
- 275 - रिकी पोंटिंग
- 277 - राहुल द्रविड़
- 279* - जो रूट
12 साल का सूखा खत्म
बता दें कि रूट ने 12 साल बाद नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रूट से पहले जैक्स कैलिस ने 2013 में सबसे तेज 13,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया था। रूट ने 2025 में इसे ध्वस्त किया। टेस्ट में 13,000 रन का आंकड़ा करने वाले केवल पांच बल्लेबाज हैं, जिसमें भारत के सबसे ज्यादा दो बल्लेबाज शामिल हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन
- 15,921 - सचिन तेंदुलकर
- 13,378 - रिकी पोंटिंग
- 13,289 - जैक्स कैलिस
- 13,288 - राहुल द्रविड़
- 13006 - जो रूट
इंग्लैंड का विशाल स्कोर
बता दें कि जैक क्राली (124), बेन डकेट (140) और ओली पोप (169*) के शतकों के दम पर इंग्लैंड ने जिंबाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक 88 ओवर में 3 विकेट खोकर 498 रन बनाए। जिंबाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा, ब्लेसिंग मुजरबानी और वेसली मधीवीरे को एक-एक विकेट मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।