Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो रूट के धमाके से पार्ल रॉयल्स ने रचा इतिहास, SA20 के इतिहास में हासिल किया सबसे बड़ा स्कोर

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 06:15 PM (IST)

    इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने साउथ अफ्रीका 20 लीग में धमाकेदार बल्लेबाज करते हुए टीम को जीत दिलाई। 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पार्ल रॉयल्स ने 8 विकेट और दो शेष रहते मैच जीत लिया। जो रूट ने नाबाद 92 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान डेविड मिलर ने नाबाद 48 रन का योगदान दिया। यह रूट की टी20 की सर्वेश्रेष्ठ पारी रही।

    Hero Image
    जो रूट ने खेली नाबाद 92 रन की पारी। फोटो- पार्ल रॉयल्स

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जो रूट ने शनिवार को एक बार फिर अपने बड़े शॉट लगाने के हुनर ​​का प्रदर्शन किया। अपनी धमाकेदार पारी के दमपर पार्ल रॉयल्स को SA20 2025 पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया। इंग्लिश दिग्गज ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। रॉयल्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ रिकॉर्ड 212 रनों का पीछा करते हुए जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने मात्र 60 गेंद पर नाबाद 92 रन की पारी खेलते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई। कप्तान डेविड मिलर ने नाबाद 48 रन बनाए, जिससे पार्ल रॉयल्स ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य आठ विकेट और दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था सर्वोच्च स्कोर

    इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपना सर्वोच्च टी20 स्कोर भी बनाया किया, जो 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए गए उनके पिछले सर्वश्रेष्ठ नाबाद 90 रन दो रन ज्यादा रहा। मैच के बाद जो रूट ने अपनी दमदार पारी के लिए कहा कि इस जीत में योगदान करना अच्छा रहा। उन्होंने टीम की स्ट्रेंथ पर प्रकाश डाला।

    जीत में योगदान करके खुश

    जो रूट ने कहा, मैं खुश हूं, यह एक शानदार टूर्नामेंट है, इसका हिस्सा बनना और टी20 क्रिकेट खेलने का मौका मिलना शानदार है। जीत हासिल करना अच्छा रहा, मध्यक्रम में अनुभव की भरमार है। हमारे पास शीर्ष पर युवा हैं और मध्यक्रम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। मुझे पता था कि साझेदारी अहम थी, यहां कुछ भी हासिल किया जा सकता था, बस खेल में बने रहना था, विकेट अच्छा था। हम यहां कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

    चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मिली है टीम में जगह

    बता दें कि रूट आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के अभियान के साथ सफेद गेंद वाले क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। रूट ने आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान एकदिवसीय मैच खेला था और 50 ओवर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 47.60 की औसत से 6522 रन बनाए हैं।

    पार्ल रॉयल्स प्लेइंग इलेवन:-

    लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, जो रूट, रुबिन हरमन, मिशेल वान बुरेन, डेविड मिलर (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दयान गैलीम, मुजीब उर रहमान, ईशान मलिंगा, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी ।

    प्रिटोरिया कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन:-

    रहमानुल्लाह गुरबाज़, विल जैक्स, विल स्मीड, काइल वेरेन (विकेटकीपर), रिले रोसौव (कप्तान), मार्क्स एकरमैन, जेम्स नीशम, सेनुरन मुथुसामी, मिगेल प्रिटोरियस, ईथन बॉश, तियान वान वुरेन।

    यह भी पढे़ं- SA20 League: रीजा हैंड्रिग्स और कगिसो रबाडा के आगे बेबस हो गए रॉयल्स के एक से एक धुरंधर, 33 रनों से मिली करारी हार