Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Joe Root के निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में बस करना होगा ये काम

    Updated: Wed, 14 May 2025 04:44 PM (IST)

    Joe Root इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट की नजरें वर्ल्ड रिकॉर्ड पर हैं। WTC में अब तक उन्होंने 5543 रन बना लिए हैं जिसमें उनके बल्ले से 18 शतक निकले हैं। जो रूट के निशाने पर अब महान सचिन तेंदुलकर का ऐतिहासिक टेस्ट रिकॉर्ड हैं। जो रूट सचिन तेंदुलकर के ऐतिहासिक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड से 2949 रन पीछे हैं।

    Hero Image
    Joe Root के निशाने पर होगा बड़ा रिकॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Joe Root: इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट की नजरें वर्ल्ड रिकॉर्ड पर हैं। WTC में अब तक उन्होंने 5543 रन बना लिए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 18 शतक निकले हैं। जो रूट के निशाने पर अब महान सचिन तेंदुलकर का ऐतिहासिक टेस्ट रिकॉर्ड हैं। जो रूट सचिन तेंदुलकर के ऐतिहासिक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड से 2949 रन पीछे हैं। आने वाले समय में उनके पास मौका हैं कि वह सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड को धवस्त करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड की टीम को अगले महीने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 20 जून से होना है। इससे पहले रूट को जिम्बाब्वे के खिलाफ 22 मई से एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। इस सीरीज में जो रूट के पास एक बड़ा मुकाम हासिल करने का खास मौका है।

    Joe Root के निशाने पर होगा बड़ा रिकॉर्ड

    दरअसल, जो रूट के पास मौका है कि वह टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकें। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में 28 रन बना लेते हैं तो वह इतिहास रच देंगे। जो रूट ने फिलहाल 152 टेस्ट मैच खेलते हुए 12972 रन बनाए हैं। वह 28 रन और बना लेते हैं तो वह दुनिया में सबसे तेज (155 मैच से कब मैच खेलते हुए) 13000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले प्लेयर बन जाएंगे। 

    ये रिकॉर्ड मौजूदा समय में जैक्स कैलिस के नाम हैं, जिन्होंने 159 टेस्ट मैच में 13000 टेस्ट रन का रिकॉर्ड अपने नाम किया। सबसे कम पारियों में 13000 टेस्ट रन बनाने के मामले में टॉप पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम हैं, जिन्होंने 266 पारी खेलते हुए 13000 टेस्ट रन पूरे किए। 

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli 7 मई को लेना चाहते थे संन्‍यास, BCCI ने ऑपरेशन सिंदूर के कारण इंतजार करने को कहा: रिपोर्ट

    जो रूट अब जिम्बाब्बे के खिलाफ अगर मैच की पहली पारी में ये रन बना लेते हैं तो वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे धीमी पारियां (279) खेलते हुए बल्लेबाज बन जाएंगे। 

    टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

    नाम रन मैच पारी

    शतक

    सचिन तेंदुलकर 15921 200 329 51
    रिकी पोंटिंग 13378 168 287 41
    जैक्स कैलिस 13289 166 280 45
    राहुल द्रविड़ 13288 164 286 36
    जो रूट 12972 152 278 30

    यह भी पढ़ें: 'टेस्ट क्रिकेट में वो ही सफल हुए जो..', Anushka Sharma ने विराट की दिलेरी पर लिखी तगड़ी बात; स्टोरी हो गई VIRAL