'टेस्ट क्रिकेट में वो ही सफल हुए जो..', Anushka Sharma ने विराट की दिलेरी पर लिखी तगड़ी बात; स्टोरी हो गई VIRAL
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर हर किसी को हैरान किया। उनके टेस्ट संन्यास के बाद फैंस को काफी तगड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उन्हें ये फैसला लेने के लिए गलत ठहरा रहे हैं। इस बीच कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने किंग कोहली के टेस्ट करियर की तारीफ की हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Anushka Sharma Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर हर किसी को हैरान किया। उनके टेस्ट संन्यास के बाद फैंस को काफी तगड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उन्हें ये फैसला लेने के लिए गलत ठहरा रहे हैं।
इस बीच कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने किंग कोहली के टेस्ट करियर की तारीफ की हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर कोहली के लिए बड़ी बात लिखी।
Anushka Sharma ने लिखी दिल छू लेने वाली बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) हमेशा से अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) का सपोर्ट किया है। उनकी सपोर्ट की वजह से कोहली मुश्किल समय से बाहर निकलकर अच्छा परफॉर्म कर पाए। कई मौकों पर अनुष्का ने विराट का हौसला बढ़ाया। 12 मई को जब विराट कोहली ने संन्यास का एलान किया, तो उसके बाद अनुष्का शर्मा उनके साथ वृंदावन गई, जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने पूरी तरह से बदली भारतीय क्रिकेट की तस्वीर, तेज गेंदबाजों से दुनिया में कराया राज; देखें आंकड़े
प्रेमानंद महाराज ने विरुष्का को जीवन में सुखी रहने के लिए राधा-राधा का जाप करने की सलाह दी। इसके बाद आज यानी 14 मई को अनुष्का ने विराट कोहली के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है,
"इसलिए टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए जिनके पास कहने को कोई कहानी थी। लंबी कहानी जो गीली, सूखी, देशी, विदेशी हर पिच पर लिख के भी खत्म ना हो।"
ANUSHKA SHARMA INSTAGRAM STORY FOR VIRAT KOHLI & TEST CRICKET. ❤️ pic.twitter.com/w8yuHk5tPD
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 14, 2025
Kohli के टेस्ट संन्यास लेते ही अनुष्का ने लिखी थी ये बात
विराच कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट लेने के बाद अनुष्का ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था,
"सभी रिकॉर्ड और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे। लेकिन मुझे वो आंसू याद आएंगे जो संघर्ष के दिनों में किसी ने नहीं देखे और ऐसी लड़ाई जो किसी ने नहीं देखी और खेल के इस प्रारूप को आपने अटूट प्यार दिया है। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया है, हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े समझदार और विनम्र होकर लौटे। सिर्फ इतना ही नहीं इसके माध्यम से आपको मैंने परिपक्व होते हुए भी देखा है और यह मेरी लिए गर्व की बात है। मैंने हमेशा ये कल्पना की थी कि आप टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे। लेकिन आपने हमेशा की तरह सिर्फ और सिर्फ अपने दिल की बात सुनी। मेरे प्रिय मैं आपसे इतना कहना चाहती हूं कि आपने इस अलविदा कहने का एक-एक लम्हा कमाया है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।