Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं सिर्फ Virat Kohli के लिए टेस्‍ट क्रिकेट देखती थी…', 'किंग' के टेस्‍ट संन्‍यास पर इमोशनल हुई बॉलीवुड एक्‍ट्रेस

    Updated: Wed, 14 May 2025 09:38 AM (IST)

    विराट कोहली के अचानक टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के फैसले के बाद एक्स पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपना दुख जाहिर किया। 13 मई को प्रीति ने एक्स पर एक चैट सेशन रखा था जिसमें एक फैन ने उनसे कोहली के टेस्ट संन्यास पर प्रतिक्रिया मांगी। इसका जवाब देते हुए उन्होंने खुलासा किया कि वह टेस्ट क्रिकेट को खासतौर से कोहली के लिए देखती थीं।

    Hero Image
    Virat Kohli के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद Preity Zinta का टूटा दिल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Preity Zinta on Virat Kohli Test Retirement: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अचानक 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को चौंका दिया। उनके टेस्ट संन्यास के बाद फैंस काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि पंजाब किंग्स की सह-मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी उनके इस फैसले से दुखी हैं। उन्होंने अपने एक्स पर अपने मन का हाल बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Preity Zinta का टूटा दिल

    दरअसल, विराट कोहली के अचानक टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के फैसले के बाद एक्स पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपना दुख जाहिर किया। 13 मई को प्रीति ने एक्स पर एक चैट सेशन रखा था, जिसमें एक फैन ने उनसे कोहली के टेस्ट संन्यास पर प्रतिक्रिया मांगी। इसका जवाब देते हुए उन्होंने खुलासा किया कि वह टेस्ट क्रिकेट को खासतौर से कोहली के लिए देखती थीं। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अब पहले जैसा नहीं रहेगा। 

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने पूरी तरह से बदली भारतीय क्रिकेट की तस्वीर, तेज गेंदबाजों से दुनिया में कराया राज; देखें आंकड़े

    प्रीति ने कहा, 

    "मैंने टेस्ट क्रिकेट को खासतौर पर विराट के लिए ही देखा है। उन्होंने इस खेल में जुनून और एक कैरेक्टर भर दिया था। मुझे नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट कभी भी पहले जैसा हो पाएगा। मैं उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं। विराट, रोहित और अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। इसलिए उनकी कमी पूरी करने के लिए हमारे मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों के सामने बड़ी चुनौती होगी।"

    Virat Kohli का टेस्ट रिटायरमेंट

    किंग के नाम से जाने और पहचाने जाने वाले विराट कोहली ने टेस्ट के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट के 14 साल के करियर में 123 मैच खेले। 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले कोहली भारत के इस फॉर्मेट के सबसे अहम प्लेयर रहे, जिन्होंने टीम को कई यादगार पारियां खेलकर मैच में जीत दिलाई।

    किंग कोहली का टेस्ट से संन्यास का फैसला रोहित के रिटायरमेंट के 5 दिन बाद आया। इंग्लैंड दौरे से पहले इन दोनों दिग्गजों ने टेस्ट से संन्यास लेकर भारतीय क्रिकेट को बड़ा झटका दिया है। 

    भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम को नए टेस्ट कप्तान की तलाश है। बता दें कि किंग कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैच में 9230 रन बना, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने 68 टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की और वह भारत के सबसे सफल कप्तान रहे, जिन्होंने टीम को 40 मैच में जीत दिलाई।