Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनडे रैंकिंग अपडेट के बाद इंग्लैंड की बढ़ी मुश्किलें, 2027 विश्व कप क्वालिफिकेशन पर छाया संकट

    Updated: Sun, 11 May 2025 02:34 PM (IST)

    ICC द्वारा वनडे रैंकिंग में सालाना अपडेट के बाद 2027 वनडे विश्व कप के लिए इंग्लैंड की क्वालीफिकेशन खतरे में है। इंग्‍लैंड टीम श्रीलंका पाकिस्तान और अफगानिस्तान से नीचे खिसककर 84 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड ने 4 मई 2024 से 5 मई 2025 के बीच 14 वनडे खेले। इस दौरान उन्‍हें 3 मैच में ही जीत मिली।

    Hero Image
    इंग्‍लैंड को वेस्‍टइंडीज से खेलनी है वनडे सीरीज। इमेज- ECB

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) द्वारा वनडे रैंकिंग में सालाना अपडेट के बाद 2027 वनडे विश्व कप के लिए इंग्लैंड की क्वालीफिकेशन खतरे में है। 2019 विश्व कप विजेता इंग्‍लैंड टीम श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से नीचे खिसककर 84 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड ने 4 मई 2024 से 5 मई 2025 के बीच 14 वनडे में से सिर्फ तीन जीते, जीत/हार का अनुपात 0.272 रहा। यह सिर्फ नेपाल (0.200) और बांग्लादेश (0.142) से बेहतर है। इसलिए इंग्‍लैंड के विश्व कप क्वालीफिकेशन की संभावनाओं को भारी झटका लगा है।

    14 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट

    वनडे विश्व कप 2027 में 14 टीमें हिस्सा लेंगी। जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, क्योंकि वे सह-मेजबान हैं। नामीबिया इस आयोजन का सह-मेजबान होने के बावजूद अपने आप क्वालीफाई नहीं कर पाएगा। क्योंकि यह केवल ICC के पूर्ण सदस्यों तक ही सीमित है। नामीबिया अभी फुल मेंबर कंट्री नहीं है।

    उनके अलावा ICC ODI रैंकिंग की टॉप आठ टीमें टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की करेंगी। इसका फैसला 31 मार्च, 2027 की कट-ऑफ डेट पर किया जाएगा। इंग्‍लैंड रैंकिंग में वर्तमान में आठवें स्थान पर मौजूद है। इंग्लिश टीम वेस्टइंडीज (83 रेटिंग) से सिर्फ एक अंक ऊपर है। विंडीज टीम इस रैंकिंग में नौवें स्थान पर है।

    ये भी पढ़ें: ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज Bob Cowper का निधन, कंगारू जमीं पर ठोकी थी पहली टेस्‍ट ट्रिपल सेंचुरी

    इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच होंगे 3 वनडे मैच

    इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच 29 मई से 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा। अगर इस सीरीज में वेस्‍टइंडीज उलटफेर करत है तो इंग्‍लैंड टीम 9वें पायदान पर पहुंच जाएगी। इससे वनडे विश्व कप 2027 में उसकी राह में और भी बाधाएं आ जाएंगी। अगर इंग्लैंड रैंकिंग के जरिए सीधे क्वालीफाई करने से चूक जाता है, तो उसे अपने इतिहास में पहली बार विश्व कप क्वालीफायर में हिस्‍सा लेना होगा।

    2023 में वेस्टइंडीज ने विश्व कप क्वालीफायर में खेला। अपने इतिहास में पहली बार वेस्‍टइंडीज विश्‍वकप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। इसलिए, अगर इंग्लैंड अपने नए कप्तान हैरी ब्रूक के नेतृत्व में वनडे प्रदर्शन में बड़ा बदलाव नहीं कर पाता है, तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

    ये भी पढ़ें: जल्‍द शुरू होगा IPL 2025, BCCI ने फ्रेंचाइजी को दिया बड़ा हिंट; 30 मई को हो सकता फाइनल मुकाबला