ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Bob Cowper का निधन, कंगारू जमीं पर ठोकी थी पहली टेस्ट ट्रिपल सेंचुरी
ऑस्ट्रेलियाई धरती टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बॉब काउपर का रविवार को निधन हो गया। उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बाएं हाथ के बल्लेबाज अपने शानदार स्ट्रोक प्ले क्रीज पर अपने धैर्य और ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े स्कोर बनाने की क्षमता के लिए जाने जाते थे। उनके निधन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दुख जताया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बॉब काउपर का बीमारी से जूझने के बाद रविवार को 84 साल की उम्र में निधन हो गया। वह अपने शानदार स्ट्रोक प्ले, क्रीज पर अपने धैर्य और ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े स्कोर बनाने की क्षमता के लिए जाने जाते थे।
27 टेस्ट मैचों के उनके करियर का सबसे महत्वपूर्ण क्षण 1966 में MCG में इंग्लैंड के खिलाफ 307 रनों की पारी थी। यह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में पहला तिहरा शतक था। उनके परिवार में उनकी पत्नी डेल और बेटियां ओलिविया और सेरा हैं। काउपर बाएं हाथ के बल्लेबाज थे।
काउपर ने खेले 27 टेस्ट मैच
1964 से 1968 तक खेले गए 27 टेस्ट मैचों में काउपर ने 48.16 की औसत से 2061 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच शतक लगाए। उन्होंने 28 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अपना व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया। विक्टोरिया के लिए काउपर ने 83 प्रथम श्रेणी मैच खेले। काउपर ने बाद में ICC मैच रेफरी के रूप में काम किया। 2023 में उन्हें मेडल ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जताया दुख
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन माइक बेयर्ड ने एक बयान में कहा, "हम बॉब काउपर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक बेहद सम्मानित व्यक्ति थे। बॉब एक शानदार बल्लेबाज थे, जिन्हें MCG में उनके प्रसिद्ध तिहरे शतक के साथ-साथ 1960 के दशक की ऑस्ट्रेलियाई और विक्टोरियन टीमों में उनके मजबूत प्रभाव के लिए हमेशा याद किया जाएगा।"
ये भी पढ़ें: Shubman Gill होंगे भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान! इस दिन हो सकता है एलान; ऐसा है गिल का रिकॉर्ड
माइक बेयर्ड ने कहा, "वह ICC मैच रेफरी सहित अन्य भूमिकाओं में भी क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान देते थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस दुखद समय में बॉब के परिवार, दोस्तों और पूर्व साथियों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।"
147 प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले बॉब काउपर ने 228 पारियों में 53.78 की औसत से 10595 रन बनाए थे। इस फॉर्मेट में उन्होंने 58 अर्धशतक के साथ ही 26 शतक भी लगाए थे। काउपर ने अपने करियर में 4 लिस्ट ए मैच भी खेले थे। इस प्रारूप की 4 पारियों में उनके बल्ले से 77 रन निकले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।