Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    NZ vs ENG 2nd T20I: न्‍यूजीलैंड को अपना फैसला पड़ गया भारी, इंग्‍लैंड ने हाई स्‍कोरिंग मैच में बुरी तरह रौंदा

    Updated: Mon, 20 Oct 2025 07:09 PM (IST)

    न्‍यूजीलैंड को इंग्‍लैंड के हाथों दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 65 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। इसी के साथ इंग्‍लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्‍लैंड को जीत दिलाने में फिल सॉल्‍ट, हैरी ब्रूक और आदिल राशिद ने अहम भूमिका निभाई। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। जानें न्‍यूजीलैंड को अपना कौन सा फैसला भारी पड़ा।

    Hero Image

    हैरी ब्रूक

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। फिल सॉल्‍ट (85), कप्‍तान हैरी ब्रूक (78) और आदिल राशिद (4 विकेट) के उम्‍दा प्रदर्शन की बदौलत इंग्‍लैंड ने सोमवार को न्‍यूजीलैंड को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 65 रन से मात दी।

    क्राइस्‍टचर्च में खेले गए मुकाबले में न्‍यूजीलैंड को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करना भारी पड़ गया। इंग्‍लैंड ने सॉल्‍ट और ब्रूक की तूफानी पारियों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 236 रन बनाए। जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम 18 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्‍लैंड ने इस जीत के साथ ही तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बारिश के कारण रद हो गया था। अब कीवी टीम और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच गुरुवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

    राशिद की फिरकी का जादू

    237 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी न्‍यूजीलैंड की शुरुआत ब्रायडन कार्स ने बिगाड़ी। कार्स ने टिम रोबिंसन (7) और रचिन रवींद्र (8) के प्रमुख विकेट चटकाए। टिम सीफर्ट (39) और मार्क चैपमैन (28) ने तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। तब डॉसन ने चैपमैन को कोक्‍स के हाथों कैच आउट कराया।

    इसके बाद राशिद की फिरकी का जादू चला। उन्‍होंने टिम सीफर्ट को कोक्‍स के हाथों कैच आउट कराया। जल्‍द ही राशिद ने डैरिल मिचेल को सॉल्‍ट के हाथों कैच आउट कराया।

    राशिद ने फिर जेम्‍स नीशम (17) और कीवी कप्‍तान मिचेल सैंटनर (36) को अपना शिकार बनाया। वुड ने मैट हेनरी और जैकब डफी को आउट करके न्‍यूजीलैंड की पारी का अंत किया। इंग्‍लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने चार विकेट चटकाए। ल्‍यूक वुड, ब्रायडन कार्स और लियाम डॉसन को दो-दो विकेट मिले।

    सॉल्‍ट-ब्रूक ने किया धमाका

    न्‍यूजीलैंड द्वारा पहले बल्‍लेबाजी का आमंत्रण स्‍वीकारने वाली इंग्‍लैंड की शुरुआत भी अच्‍छी नहीं रही। जोस बटलर (4) को डफी ने सैंटनर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद फिल सॉल्‍ट और जैकब बेथेल ने दूसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की। ब्रेसवेल ने बेथेल को नीशम के हाथों कैच आउट कराकर इंग्‍लैंड को दूसरा झटका दिया।

    यहां से सॉल्‍ट और इंग्लिश कप्‍तान हैरी ब्रूक (78) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी की। फिर जेमीसन ने दो गेंद के भीतर दोनों घातक बल्‍लेबाजों को डगआउट लौटाया। सॉल्‍ट ने 56 गेंदों में 11 चौके और एक छक्‍के की मदद से 85 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने 35 गेंदों में छह चौके और पांच छक्‍के की मदद से 78 रन बनाए।

    इंग्‍लैंड ने 236 रन का विशाल स्‍कोर बनाया। न्‍यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन को दो विकेट मिले। जैकब डफी और माइकल ब्रेसवेल के खाते में एक-एक विकेट आया। ब्रूक को तूफानी पारी खेलने के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    यह भी पढ़ें- लीक हुए टेप, टैक्स चोरी और... एशेज से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप विजेता कप्तान टीम से बाहर

    यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W: भारत ने खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, सेमीफाइनल की राह में बिछाए शोले; इंग्लैंड की जगह पक्की