IND vs ENG: इंग्लैंड ने राजकोट में रोका भारतीय टीम का विजयी रथ, सीरीज में अपनी उम्मीदें जीवित रखीं
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला मंगलवार को निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 145 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने 26 रन से मुकाबले को जीतकर सीरीज में अपने को जिंदा रखा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला मंगलवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए।
जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने 26 रन से मुकाबले को अपने नाम किया। इस हार के साथ भारतीय टीम सीरीज जीतने से चूक गए। 5 मैचों की सीरीज में अभी भारतीय टीम 2-1 से आगे है।
#TeamIndia put up a fight but England won the third T20I by 26 runs!
India will look to bounce back in the fourth T20I in Pune. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/amaTrbtzzJ#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/t0l42NwbvX
— BCCI (@BCCI) January 28, 2025
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में हार्दिक पांड्या ने फिल सॉल्ट को अपना शिकार बनाया। सॉल्ट ने 7 गेंदों पर 5 रन बनाए। इसके बाद बेन डकेट और कप्तान जोस बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए 76 रनों के साझेदारी हुई। 9वें ओवर के आखिरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। बटलर ने 22 गेंदों पर 24 रन बनाए।
डकेट ने बनाए 51 रन
अगले ही ओवर में अक्षर पटेल ने बेन डकेट का शिकार किया। डकेट ने 28 गेंदों पर 51 रन ठोक दिए। इसके बाद हैरी ब्रूक ने 8 रन, जेमी स्मिथ ने 6 रन बनाए। जेमी ओवरटन गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे।
ब्रायडन कार्स ने 3 रन बनाए तो जोफ्रा आर्चर खाता तक नहीं खोल पाए। लियाम लिविंगस्टोन ने 43 रन की तूफानी पारी खेली। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं हार्दिक पांड्या को 2 और रवि बिश्नोई-अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।
पावरप्ले में भारत के 3 विकेट गिरे
- 172 रन का टारगेट चेज करने उतरी भारतीय टीम ने पावरप्ले में ही 3 विकेट गंवा दिए।
- तीसरे ओवर में ओपनर संजू सैमसन कैच आउट हुए। उन्होंने 6 गेंदों पर 3 रन बनाए।
- चौथे ओवर में अभिषेक शर्मा भी पवेलियन लौट गए। अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों पर 24 रन ठोके।
- पावरप्ले के आखिरी ओवर में कप्तान सूर्यकुमार यादव कैच आउट हुए।
- स्काई ने 7 गेंदों का सामना किया और 14 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: Varun Chakravarthy की कमबैक स्टोरी बनी प्रेरणादायी, राजकोट में 'पंजा' मारकर रिकॉर्ड्स का लगाया अंबार
हार्दिक पांड्या ने बनाए 40 रन
8वें ओवर की आखिरी गेंद पर आदिल राशिद ने तिलक वर्मा को बोल्ड किया। पिछले मैच के हीर तिलक ने 14 गेंदों पर 18 रन बनाए। 85 के स्कोर पर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी थी। रन गति को बढ़ाने के प्रयास में वॉशिंगटन सुंदर कैच आउट हुए। उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया और 6 रन ही बना सके। इसके बाद अक्षर पटेल ने 15, हार्दिक पांड्या ने 35 गेंदों पर 40 रन, मोहम्मद शमी ने 7 और ध्रुव जुरेल ने 2 रन बनाए।
रवि बिश्नोई 4 और वरुण चक्रवर्ती 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से जेमी ओवरटन ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स ने 2-2 शिकार किए। मार्क वुड और आदिल राशिद के खाते में 1-1 विकेट आया।
100 up in the chase for #TeamIndia!
4 overs to go and 64 more runs to win for India.
Hardik Pandya and Axar Patel are in the middle.
Updates ▶️ https://t.co/amaTrbtzzJ#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/e2sks2uINy
— BCCI (@BCCI) January 28, 2025
ये भी पढ़ें: Sanju Samson की कमजोरी का Jofra Archer ने उठाया फायदा, लगातार तीसरी बार शिकार बनाकर दिया गहरा जख्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।