Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanju Samson की कमजोरी का Jofra Archer ने उठाया फायदा, लगातार तीसरी बार शिकार बनाकर दिया गहरा जख्‍म

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 09:52 PM (IST)

    Jofra Archer vs Sanju Samson भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। 172 रन का टारगेट चेज करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। भारतीय टीम ने पावरप्‍ले के भीतर 3 विकेट खो दिए।

    Hero Image
    संजू सैमसन ने बनाए 3 रन। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मेहमान इंग्‍लैंड टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    172 रन का टारगेट चेज करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय टीम ने पावरप्‍ले के भीतर 3 विकेट खो दिए। संजू सैमसन के रूप में भारत को पहला झटका लगा।

    तीसरे ओवर में पवेलियन लौटे संजू सैमसन

    • तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया।
    • संजू ने जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट गेंद पर मिड-विकेट के ऊपर से शॉट मारना चाहा और आदिल राशिद ने उनका कैच लपक लिया।
    • संजू ने 6 गेंदों का सामना किया और 3 रन बनाए। जोफ्रा इस सीरीज में संजू सैमसन की कमजोरी भांप चुके हैं।
    • उन्‍होंने सीरीज के तीनों मुकाबलों में संजू का शिकार किया है।
    • मौजूदा सीरीज में संजू सैमसन ने जोफ्रा आर्चर की 15 गेंदों का सामना किया है।
    • इस दौरान उन्‍होंने 8 रन बनाए हैं और तीनों बार अपना विकेट थमा दिया है।
    • जोफ्रा ने 15 में से 12 गेंद शॉर्ट की हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: Varun Chakravarthy की कमबैक स्‍टोरी बनी प्रेरणादायी, राजकोट में 'पंजा' मारकर रिकॉर्ड्स का लगाया अंबार

    सीरीज में अब तक संजू सैमसन का प्रदर्शन

    5 मैचों की टी20 सीरीज में अब तक संजू सैमसन अब तक फीके रहे हैं। सीरीज का पहला टी20 कोलकाता में खेला गया था। इस मैच में संजू को अच्‍छी शुरुआत मिली थी। हालांकि, वह इसके बाद भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। कोलकाता में संजू ने 20 ओवर में 4 चौकों और 1 छक्‍के की मदद से 26 रन बनाए थे।

    टीम इंडिया ने पहला टी20 7 विकेट से अपने नाम किया था। सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला चेन्‍नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में संजू 7 गेंदों पर 5 रन ही बना सके थे। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 2 विकेट से जीता था।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: संजू सैमसन ने विकेट के पीछे दोहराया 'धोनी मैजिक', अपनी समझदारी से भारत को दिलाई बड़ी सफलता