Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: संजू सैमसन ने विकेट के पीछे दोहराया 'धोनी मैजिक', अपनी समझदारी से भारत को दिलाई बड़ी सफलता

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 08:25 PM (IST)

    संजू सैमसन ने अपनी समझदारी से इंग्लिश कप्‍तान जोस बटलर की पारी का अंत किया। राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में वरुण चक्रवर्ती द्वारा किए पारी के 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोस बटलर ने रिवर्स-स्‍वीप शॉट खेलने का प्रयास किया। संजू सैमसन ने गेंद लपकी और आउट की जोरदार अपील की। अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। फिर सैमसन का फैसला काम कर गया।

    Hero Image
    संजू सैमसन ने जोस बटलर को भेजा पवेलियन

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन ने विकेट के पीछे 'धोनी मैज‍िक' दोहराया और फैंस को अपना दीवाना बना दिया। सैमसन ने पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी की तरह विकेट के पीछे शानदार कैच लिया और माही की तरह सफल डीआरएस लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद दिला दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी अपनी शानदार विकेटकीपिंग और सटीक डीआरएस जजमेंट के लिए जाने जाते थे। संजू सैमसन ने इंग्‍लैंड के खिलाफ मंगलवार को राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 'धोनी मैजिक' दोहराया और भारत को बहुत बड़ी सफलता दिलाई।

    सैमसन का अद्भुत कैच

    बता दें कि वरुण चक्रवर्ती पारी का 9वां ओवर कर रहे थे। उनके ओवर की आखिरी गेंद पर जोस बटलर ने रिवर्स स्‍वीप शॉट खेलने का प्रयास किया। विकेट के पीछे मुस्‍तैद संजू सैमसन ने बेहतरीन जजमेंट से कैच लपका और अंपायर से आउट की अपील की। हालांकि, सैमसन को अंपायर का साथ नहीं मिला क्‍योंकि उन्‍हें नहीं नजर आया कि बटलर का बल्‍ला या ग्‍लव्‍स लगा है या नहीं।

    मैदानी अंपायर की तरफ से नॉटआउट का सिग्‍नल मिलने के बाद संजू सैमसन ने कप्‍तान सूर्यकुमार यादव को डीआरएस लेने की सलाह दी। सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन की पूरी बात सुनी और जब डीआरएस खत्‍म होने में 3 सेकंड का समय बचा था, तो डीआरएस लेने का इशारा कर दिया। रीप्‍ले में नजर आया कि गेंद बटलर के ग्‍लव्‍स से लगकर संजू सैमसन के दस्‍तानों में समाई।

    काम आई संजू की सलाह

    थर्ड अंपायर ने कई रीप्‍ले देखने के बाद जोस बटलर को आउट करार दिया। इस तरह संजू सैमसन की अहम सलाह भारतीय टीम के काम आई और इंग्‍लैंड को करारा झटका लगा। जोस बटलर ने 22 गेंदों में एक चौके और एक छक्‍के की मदद से 24 रन बनाए। 18वां रन पूरा करते ही जोस बटलर ने एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम किया।

    जोस बटलर भारत में सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले विदेशी बल्‍लेबाज बन गए हैं। बटलर ने अफगानिस्‍तान के ऑलराउंडर मोहम्‍मद नबी (556 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा। बहरहाल, भारत के मिस्‍ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने खबर लिखे जाने तक पारी में पांच विकेट लिए थे, जिसने इंग्‍लैंड को बैकफुट पर धकेला था। वरुण ने 4 ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट झटके।