Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SMAT: हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में ढाया कहर, मोहम्‍मद शमी की टीम का टूर्नामेंट में खत्‍म कर दिया सफर

    Baroda beat Bengal by 41 runs बड़ौदा ने सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल को 41 रन से पराजित किया। बड़ौदा की जीत में अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और लुकमन मेरीवाला चमके। दोनों गेंदबाजों ने बंगाल के बल्‍लेबाजी क्रम को चरमराते हुए आपस में छह विकेट बाटे। बड़ौदा ने जीत के साथ ही एसएमएटी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 11 Dec 2024 06:57 PM (IST)
    Hero Image
    हार्दिक पांड्या ने क्‍वार्टर फाइनल मैच में 3 विकेट झटके

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। हार्दिक पांड्या (3 विकेट) और लुकमन मेरीवाला (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर बड़ौदा ने बुधवार को सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल को 41 रन से मात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में बड़ौदा ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए। जवाब में बंगाल की टीम 18 ओवर में 131 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ बड़ौदा ने अंतिम-4 में प्रवेश किया जबकि बंगाल का सफर समाप्‍त हुआ।

    गुजराती गेंदबाजों का जलवा

    173 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी बंगाल की शुरुआत लुकमन मेरीवाला ने बिगाड़ी। मेरीवाला ने ओपनर करण लाल (6) को क्‍लीन बोल्‍ड किया। इसके बाद मेरीवाला ने बंगाल के कप्‍तान सुदीप कुमार गरमी और ऋतिक चैटर्जी को जल्‍दी-जल्‍दी पवेलियन की राह दिखाई। 31 रन पर तीन विकेट गंवाने वाली बंगाल की टीम फिर पूरी पारी में उभर नहीं पाई।

    हार्दिक पांड्या और अतीत सेठ ने बंगाल के बल्‍लेबाजों को जल्‍दी-जल्‍दी समेटना शुरू किया। शाहबाज अहमद (55) की पारी बंगाल के काम नहीं आई। उन्‍होंने 36 गेंदों में तीन चौके और चार छक्‍के की मदद से 55 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने ऋत्‍विक रॉय चौधरी (29), सक्षम चौधरी (7) और मोहम्‍मद शमी (0) को अपना शिकार बनाया।

    यह भी पढ़ें: 23.75 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी ने SMAT में मचाई तबाही, अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को सेमीफाइनल में धांसू एंट्री दिलाई

    इसके अलावा अतीत सेठ ने ओपनर अभिषेक पोरेल (22), शाहबाज अहमद (55) और सयान घोष (0) को अपने शिकार बनाए। अभिमन्‍युसिंह राजपुत ने प्रदीप्‍ता प्रमाणिक के रूप में एकमात्र सफलता हासिल की।

    गुजराती ओपनर्स ने बनाया विशाल स्‍कोर

    बता दें कि पहले बल्‍लेबाजी का आमंत्रण स्‍वीकार करने वाली बड़ौदा को ओपनर्स शाश्‍वत रावत (40) और अभिमन्‍युसिंह राजपूत (37) ने 90 रन की साझेदारी करके दमदार शुरुआत दिलाई। चौधरी ने राजपूत को करण लाल के हाथों कैच आउट कराकर बड़ौदा को पहला झटका दिया। हार्दिक पांड्या (10) तीसरे नंबर पर आए, लेकिन ज्‍यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके।

    कप्‍तान क्रुणाल पांड्या (7) भी जल्‍दी ही पवेलियन लौट गए। हालांकि, शिवालिक शर्मा (24), भानु पानिया (17) और विष्‍णु सोलंकी (16*) की उपयोगी पारियों के दम पर बड़ौदा ने 172 का सम्‍मानजनक स्‍कोर खड़ा किया। बंगाल की तरफ से मोहम्‍मद शमी, कनिष्‍क सेठ और प्रदीप्‍ता प्रमाणिक को दो-दो विकेट मिले। सक्षम चौधरी के खाते में एक विकेट आया।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 में विलेन बने Krunal Pandya या है कोई हमशक्ल? फैंस कंफ्यूज, ‘X’ पर आया मीम्स का सैलाब