SMAT: हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में ढाया कहर, मोहम्मद शमी की टीम का टूर्नामेंट में खत्म कर दिया सफर
Baroda beat Bengal by 41 runs बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल को 41 रन से पराजित किया। बड़ौदा की जीत में अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और लुकमन मेरीवाला चमके। दोनों गेंदबाजों ने बंगाल के बल्लेबाजी क्रम को चरमराते हुए आपस में छह विकेट बाटे। बड़ौदा ने जीत के साथ ही एसएमएटी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या (3 विकेट) और लुकमन मेरीवाला (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर बड़ौदा ने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल को 41 रन से मात दी।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए। जवाब में बंगाल की टीम 18 ओवर में 131 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ बड़ौदा ने अंतिम-4 में प्रवेश किया जबकि बंगाल का सफर समाप्त हुआ।
गुजराती गेंदबाजों का जलवा
173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की शुरुआत लुकमन मेरीवाला ने बिगाड़ी। मेरीवाला ने ओपनर करण लाल (6) को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद मेरीवाला ने बंगाल के कप्तान सुदीप कुमार गरमी और ऋतिक चैटर्जी को जल्दी-जल्दी पवेलियन की राह दिखाई। 31 रन पर तीन विकेट गंवाने वाली बंगाल की टीम फिर पूरी पारी में उभर नहीं पाई।
हार्दिक पांड्या और अतीत सेठ ने बंगाल के बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी समेटना शुरू किया। शाहबाज अहमद (55) की पारी बंगाल के काम नहीं आई। उन्होंने 36 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 55 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने ऋत्विक रॉय चौधरी (29), सक्षम चौधरी (7) और मोहम्मद शमी (0) को अपना शिकार बनाया।
इसके अलावा अतीत सेठ ने ओपनर अभिषेक पोरेल (22), शाहबाज अहमद (55) और सयान घोष (0) को अपने शिकार बनाए। अभिमन्युसिंह राजपुत ने प्रदीप्ता प्रमाणिक के रूप में एकमात्र सफलता हासिल की।
𝑲𝒖𝒏𝒈 𝑭𝒖 𝑷𝒂𝒏𝒅𝒚𝒂 𝒔𝒑𝒆𝒄𝒊𝒂𝒍 🥋
Keep watching #IDFCFirstBankSyedMushtaqAliTrophy on #JioCinema & #Sports18Khel! 👈#JioCinemaSports #HardikPandya pic.twitter.com/3vrMNDL7wS
— JioCinema (@JioCinema) December 11, 2024
गुजराती ओपनर्स ने बनाया विशाल स्कोर
बता दें कि पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण स्वीकार करने वाली बड़ौदा को ओपनर्स शाश्वत रावत (40) और अभिमन्युसिंह राजपूत (37) ने 90 रन की साझेदारी करके दमदार शुरुआत दिलाई। चौधरी ने राजपूत को करण लाल के हाथों कैच आउट कराकर बड़ौदा को पहला झटका दिया। हार्दिक पांड्या (10) तीसरे नंबर पर आए, लेकिन ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके।
कप्तान क्रुणाल पांड्या (7) भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। हालांकि, शिवालिक शर्मा (24), भानु पानिया (17) और विष्णु सोलंकी (16*) की उपयोगी पारियों के दम पर बड़ौदा ने 172 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। बंगाल की तरफ से मोहम्मद शमी, कनिष्क सेठ और प्रदीप्ता प्रमाणिक को दो-दो विकेट मिले। सक्षम चौधरी के खाते में एक विकेट आया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।